जानिए ग्रेटर नोएडा का कौनसा शहर बनने जा रहा अध्यात्मिक सिटी,कथा स्थल से लेकर वेलनेस सेंटर, मथुरा-वृंदावन की जैसा...... पूरी खबर पढ़े.
Greater Noida।यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण जारी है. इसके चलते यहां औद्योगिक निवेश बढ़ा है और देश-विदेश की बड़ी कंपनियां औद्योगिक इकाइयां लगाने की दिशा में काम कर रही हैं. फिल्म सिटी, पॉड टैक्सी और मेडिकल डिवाइस पार्क यहां के लिए माइल स्टोन साबित होने वाले हैं. इस सब के बीच यमुना सिटी की नई पहचान योग, पर्यटन और अध्यात्म के तौर पर होगी. इसको लेकर यहां पर काम चल रहा है. कई बड़े रियल एस्टेट समूह यहां पर आने के लिए तैयार हैं. इन समूहों के आने से यह इलाका पर्यटन की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा.
रोजगार और एजुकेशन हब के रूप में पहचान रखने वाले दिल्ली-एनसीआर को आने वाले दिनों में आध्यात्मिक नगरी के रूप में पहचान मिलने जा रही है. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को योग, पर्यटन और अध्यात्म लिए जाना जाएगा. यहां की गौर यमुना सिटी में भगवान श्रीकृष्ण की 108 फीट और आदि योगी शिव की 260 फीट ऊंची मूर्ति लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने जा रहीं हैं. इतना ही नहीं राया हेरिटेज सिटी और आगरा अर्बन नोड में इन प्रतिमाओं के अलावा कथा वाचनालय, वेलनेस सेंटर और प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बेहद खास होंगे.