ग्रेटर नोएडा में गर्मियां शुरू होते ही पानी की किल्लत

ग्रेटर नोएडा में गर्मियां शुरू होते ही पानी की किल्लत

ग्रेटर नोएडा: शहर में गर्मियां शुरू होते ही पानी की किल्लत ने लोगों ने परेशान करना शुरू कर दिया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाई राइजिंग सोसाइटी में पानी की समस्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जल आपूर्ति बाधित और कम प्रेशर लोगों के लिए समस्या बन गया है। ग्रेनो वेस्ट स्थित ऐस सिटी सोसाइटी में पिछले एक सप्ताह से पानी की समस्या का लोग सामना कर रहे हैं। रोजाना सोसाइटी में 10 से 12 पानी के टैंकर मांगाए जाते हैं। जिससे लोगों के पूरे दिन की पूर्ति नहीं पढ़ी है। आरोप है कि प्राधिकरण पंप हाउस की मोटर खराब पड़ी है। जिसका समाधान अधिकारियों द्वारा नहीं किया जा रहा है।

ऐस सिटी की गिनती ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटियों में की जाती है। यहां पर 25,00 प्लाटों में करीब 10 हजार लोग रहते हैं। ऐसे में जल की खपत भी अधिक होती है। गर्मियों के समय में जल का स्तर नीचे गिर जाता है। जोकि लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है। सोसाइटी में करीब एक सप्ताह से पानी की समस्या बरकरार है। लोगों को कम प्रेशर और जल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत लगातार कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। सोसाइटी में पानी के प्रेशर कम आने से लोग बेहद परेशान हैं। पानी का प्रेशर इतना काम है कि अंडरग्राउंड टैंक भर नहीं पा रहे हैं। ऐसे में लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।

ऑफिस जाने के लिए लेट हुए निवासी

सोसाइटी निवासी आत्माराम बताया कि बुधवार को भी पानी का प्रेशर बेहद ही कमा आया। ऐसे में सुबह घरों में जल की आपूर्ति न होने के कारण निवासी ऑफिस जाने के लिए लेट हो गए। साथ ही बच्चों को स्कूल के लिए तैयार करने में भी दिक्कत हुई। बाजार से पानी की बोतल लाकर घरों में खाना बनाया गया। कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। प्राधिकरण के पंप हाउस की मोटर खराब होने के कारण लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। लगातार प्राधिकरण से शिकायत कर रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

सोसाइटी में रोजाना आते 10 पानी के टैंकर

सोसाइटी के निवासी कपिल चौधरी ने बताया कि पिछले 6 दिनों से पानी की समस्या चल रही है। जिसकी लगातार शिकायत भी हो रही है। निवासियों की पूर्ति करने के लिए रोजाना प्राधिकरण और निजी संस्थाओं से 10 पानी के टैंकर मंगाए जाते हैं। जिससे लोगों की पूर्ति की जाती है। सोसाइटी में 10 हजार लोग हैं। 10 टैंकर भी उनके हिसाब से कम पढ़ते हैं। प्राधिकरण सोसाइटी के सामने बने पंप हाउस की मोटर ठीक नहीं कर रहा है। ऐसे में अधिकारियों के लापरवाही का खामियाजा निवासियों को भक्तना पड़ता है।