गौर सिटी में 27 वीं मंजिल से गिरी दो साल की मासूम बच्ची, 12 वें फ्लोर पर अटकने से बची जान

गौर सिटी में 27 वीं मंजिल से गिरी दो साल की मासूम बच्ची, 12 वें फ्लोर पर अटकने से बची जान

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाइराइज सोसाइटी में एक मासूम बच्ची ऊंचाई से नीचे गिर गई। शुक्रवार की दोपहर सोसायटी के 27वीं मंजिल से दो साल की मासूम बच्ची 12वीं मंजिल पर आ अटकी। घटना की जानकारी परिजनों को पता चलते ही आनन-फानन में बच्ची को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहाँ बच्ची का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गौर सिटी-14 एवेन्यू की एक हाईराइज सोसाइटी में 27वीं मंजिल से एक बच्ची नीचे गिर गई। दो साल की मासूम बच्ची अपने घर की बालकनी में खेलते वक्त किसी तरह फिसलकर अचानक ऊपर से नीचे 12वीं मंजिल जा गिरी। बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना घटी उस समय बच्ची की माँ खाना बना रही थी। जिसकी वजह से बच्ची पर ध्यान नही जा पाया।

गनीमत रही कि मासूम बच्ची 12वीं मंजिल की बालकनी में जा फंसी। अगर बच्ची जमीन पर आकर गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्ची के परिजन उसको गोद में उठाकर लेकर जाते हुए दिखाई देते नजर आ रहे है।

घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने मासूम बच्ची को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची की हालत स्थिर है। इस घटना ने हाई-राइज इमारतों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों ने बालकनी में अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की मांग की है। घटना शुक्रवार दोपहर साढ़े बारह बजे की बताई जा रही है।

थाना बिसरख के थाना प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत 14th एवेन्यू सोसायटी से एक 2 साल की बच्ची 27वें फ्लोर की बालकनी से खेलते समय 12वें फ्लोर पर गिर गयी। परिजनों द्वारा बच्ची को गंभीर स्थिति में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बच्ची का उपचार चल रहा है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।