डाकपत्र लोगों तक न पहुंचाकर, डाकियों ने नहीं निभाया अपना फर्ज

डाकपत्र लोगों तक न पहुंचाकर, डाकियों ने नहीं निभाया अपना फर्ज

Noida: डिलीवरी की जगह डाक पत्र कबाड़ी को बेचने का मामला सामने आया है। इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल प्रसारित हो रही है। वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख गांव में एक कबाड़ी की दुकान का बताया जा रहा है।

लोगों का दावा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर एक बिसरख गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में तैनात डाकियों ने वितरण के बजाय डाक पत्र कबाड़ी को बेच दिए। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी के लोगों ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर अपनी नाराजगी जताई है।

वायरल वीडियो में डाक पत्रों के साथ शादी के कार्ड, आधार कार्ड, सरकारी डाक भी शामिल है। वीडियो में लोग पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग डाक पत्र समेत अन्य दस्तावेजों को बोरे से निकालते दिख रहे हैं। सोसायटी के लोगों का कहना है कि बसते शहर में कई सालों की मांग के बाद बिसरख गांव में पोस्ट ऑफिस खोला गया, लेकिन डाकिये इन डाकपत्रों व अन्य दस्तावेजों को उन तक पहुंचाने के बजाय कबाड़ियों को बेच रहे हैं।

सोसायटी के लोग लंबे समय से डाक पत्र न मिलने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डाक विभाग के आलाधिकारियों से कर रहे हैं। पंचशील ग्रींस एक सोसायटी निवासी विकास कुमार ने बताया कि कई सालो की मांग के पश्चात बिसरख गांव में डाक ऑफिस तो खुला, लेकिन उसका लाभ सोसायटी के लोगों को नहीं मिल पा रहा है। शिकायत के बावजूद डाकिये डाकपत्र तो दूर अहम दस्तावेजों को उन तक नहीं पहुंचाते।

कबाड़ी की दुकान से डाक पत्र व अहम दस्तावेजों का मिलना डाक विभाग के कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है। अधिकारियों को मामला गंभीरता के साथ लेना चाहिए। इस संबंध में प्रवर डाक अधीक्षक नरेंद्र से दूरभाष के जरिये संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।