नोएडा में कांवड़ियों के सुरक्षित सफर के लिए मुस्तैद है पुलिस
Greater Noida: श्रावण मास में कांवडियों के सुरक्षित सफर के लिए गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी जिले से गुजरने वाले कांवडियों की सुविधाओं व सुरक्षा का पूरा बंदोबस्त कर रहे हैं। कांवडियों के मार्ग में पड़ने वाले अतिक्रमण को हटाया जा रहा है तथा कांवडियों के लिए बनाये गये शिविरों का निरीक्षण किया जा रहा है।
एसीपी-4 ग्रेटर नोएडा द्वारा एसडीएम व एसएचओ जेवर के साथ कस्बा जहाँगीरपुर में कांवड़ यात्रा मार्ग/कावंड़ शिविर का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया गया व ड्यूटी मे लगे पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वहीं श्रावण मास कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत नोएडा जोन क्षेत्रांतर्गत कांवड़ शिविर/कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर ड्यूटी मे लगे पुलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर शिवहरी मीना ने श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अंतर्जनपदीय बार्डर के पास फुट पैट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा व्यवस्था व कांवड यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। अपर पुलिस आयुक्त लॉ एंड आर्डर शिवहरी मीना ने श्रावण मास व कांवड यात्रा के दृष्टिगत डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान, एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया एवं एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र तथा एसीपी तृतीय नोएडा सुश्री शैव्या गोयल मय थाना प्रभारी दादरी, बादलपुर, फेस-3 व सेक्टर 63 के साथ कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनो जोन क्षेत्रान्तर्गत विभिन स्थानों अंतर्जनपदीय बार्डर दादरी, लाल कुंआ, एसजेएम कट, बिसरख, सेक्टर-63, सेक्टर-71, मॉडल टाउन व अन्य स्थानों के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा कांवड रूट पर यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित को निर्देशित किया गया कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में कांवड यात्रा सुरक्षित व सरलता के साथ गुजरे व किसी भी शिव भक्त को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे। कैम्प आयोजकों द्वारा उचित स्थान पर ही कैम्प लगाया जाए। गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर सभी सीमावर्ती बॉर्डर के राज्यों व जनपदों के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आपसी सामंजस्य बनाया गया है। सभी बॉर्डर पर प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है।