शादी की सालगिरह ऐसे मनाई की देखते रह गए लोग।

Greater Noida: शादी की सालगिरह मनाने के कई तरीके आपने देखे होंगे. लेकिन ओम प्रकाश अग्रवाल ने कुछ अलग किया. चारों तरफ उनकी पहल की चर्चा हो रही है।ओम प्रकाश अग्रवाल ने 21 गरीब बेटियों का कन्यादान किया।शादी की 28वीं सालगिरह पर सामूहिक विवाह का आयोजन।समाजसेवी की पहल से 21 परिवारों की चिंता दूर हुई.
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में गरीब बेटियों की शादी के लिए समाजसेवी ओम प्रकाश अग्रवाल ने अहम कदम उठाया. उन्होंने शादी की 28वीं सालगिरह को यादगार बनाने के लिए 21 गरीब बेटियों का कन्यादान किया. उन्होंने सेक्टर साइट 4 में 21 जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 से हुई.जब जय किशन खल भंडार से शुरू हुई बरात में साथ बग्गियों में सवार होकर सभी दूल्हे विवाह स्थल पर पहुंचे. बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर पूरा माहौल खुशियों डूबा हुआ नजर आया वधू पक्ष की ओर से पूनम अग्रवाल तिलक लगाकर दूल्हों का स्वागत किया.
विवाह स्थल पर 21 अलग-अलग मंडप सजाए गए जिसमें वैदिक मंत्रों के साथ जयमाला और सभी रीति-रिवाज के साथ फेरे संपन्न हुए. इस दौरान मौजूद सभी अतिथियों ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया कन्याओं के परिवार जनों ने ओम प्रकाश अग्रवाल और उनके परिवार का विशेष आभार व्यक्त किया.