खेलते वक्त गर्म पानी में गिरने से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

खेलते वक्त गर्म पानी में गिरने से मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक बच्चा अपने घर में खेलते समय गर्म पानी में गिर गया। करीब 10 दिनों तक चलता रहा। हालांकि इलाज के बाद भी बुधवार को मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे घर में मातम छा गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में रहने वाले एक परिवार का बच्चा बीते 18 फरवरी को गिर गया। करीब डेढ़ वर्ष का मासूम मानू खेलते-खेलते गर्म पानी में जा गिरा। मासूम के पिता अजय ने नहाने के लिए गर्म पानी करके रखा हुआ था। मासूम की चीख पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि बच्चा झुलस गया है। इसके बाद तत्काल परिजनों ने उस मासूम को विनायक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर मानू का इलाज जारी था, लेकिन आज घटना के इलाज के करीब 10 दिन बाद उस बच्चे ने दम तोड़ दिया।

थाना सेक्टर-58 के थाना प्रभारी ने बताया कि यह घटना बीते 18 फरवरी की है। इलाज के 10 दिन बाद डेढ़ साल के मानू की मौत हो गई। मृत बच्चे के परिजन बिशनपुरा गांव के एक मकान में किराए पर रहते है। जहां खेलते वक्त वह गर्म पानी में जा गिरा। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर परिजनों ने उसको विनायक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज बच्चे ने इलाज के बाद दम तोड़ दिया।