नोएडा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई

नोएडा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई

 NOIDA:       जिले के कोटवाल सेक्टर-63 के छिजारसी गांव में एक महिला और उसके नवजात बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष की ओर से हत्या के आरोप को लेकर थाने पर हंगामा किया गया। उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई और फैसले पर दबाव बनाने का आरोप लगाया।

कासगंज के गंज डुंडवारा थाने के गांव रंजीतपुर की संगीता की शादी करीब 14 महीने पहले छिजारसी के धीरेंद्र कुमार से हुई थी। संगीता गर्भवती थी. 28 सितंबर, 2023 को धीरेंद्र सिंह को बीमारी के कारण सेक्टर 24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। संगीता की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने सर्जरी कर डिलीवरी कराई। इसके बाद संगीता 30 सितंबर, 2023 तक ईएसआईसी अस्पताल में रहीं।

जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें फेलिक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां 1 अक्टूबर को नवजात की मौत हो गई. 10 अक्टूबर को धीरेंद्र को फिर से फेलिक्स अस्पताल से ईएसआईसी में भर्ती कराया गया, लेकिन ब्रेन हेमरेज के कारण शनिवार को इलाज के दौरान संगीता की मौत हो गई.

संगीता की मौत की जानकारी पाकर रविवार को उसके मायके वाले नोएडा पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि संगीता के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस पर उन्होंने ससुरालियों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय समझौते के लिए दवाब बना रही है। पुलिस ने किसी तरह पीड़ित पक्ष को समझाकर शांत कराया। पुलिस का कहना है कि इस प्ररकण की गहनता से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।