पार्टनर पर लगाया कंपनी से सामान चोरी करने का आरोप
Noida: थाना फेस-2 में एक व्यक्ति ने अपने पार्टनर के खिलाफ कंपनी से सामान चोरी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त का आरोप है कि उनका पार्टनर कर्मचारियों को फर्जी दस्तावेज दिखा कर सामान ले गया।
दीपक गुप्ता ने बताया कि हाउसिंग कांप्लेक्स (Housing Complex) में उनकी फर्म है। उक्त कंपनी में वह तथा उसके पिता के अलावा शरद गुप्ता व संगीत गुप्ता पार्टनर हैं। शरद गुप्ता व संगीत गुप्ता द्वारा कंपनी में धोखाधड़ी किए जाने के कारण पूर्व में भी कई शिकायत थाने में दर्ज कराई जा चुकी हैं। पार्टनरशिप फर्म को लेकर आर्बिट्रेशन ट्रिब्यूनल दिल्ली में भी मुकदमा चल रहा है। ट्रिब्यूनल द्वारा आदेशित किया गया है कि विवाद पर कोई निर्णय न लिए जाने तक फर्म की किसी भी संपत्ति को फर्म से अलग ना किया जाए। पूर्व में भी कई बार शरद गुप्ता व संगीत गुप्ता द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए फर्म से जबरदस्ती सामान ले जाने का प्रयास किया गया। दीपक गुप्ता के मुताबिक बीते 20 दिसंबर 2023 को उनकी अनुपस्थिति में शरद गुप्ता तथा संगीत गुप्ता फर्जी दस्तावेज लेकर कंपनी पहुंचे।
उन्होंने कार्यरत कर्मचारियों को गुमराह कर कपड़ा बनाने की मशीन तथा बड़ी मात्रा में कच्चा माल चोरी कर अपने साथ ले गए। दीपक गुप्ता के मुताबिक आरोपियों ने चोरी किए गए कृत्य को छुपाने के लिए आउटवार्ड व इनवार्ड रजिस्टर को भी नष्ट कर दिया हैी। उन्होंने जब भी इस संबंध में दोनों से बात की तो उन्होंने उन्हें गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।