JEE-मेन्स में नोएडा का लड़का भव्य तिवारी बना UP टॉपर
Noida: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए JEE मेन का रिजल्ट जारी कर दिया है। एपीजे स्कूल नोएडा में 12वीं के छात्र भव्य तिवारी ने एनटीए जेईई मेन की सत्र-1 परीक्षा में 99.9966033 पर्सेंटाइल हासिल किया है। अंकित मित्तल 99.9247650 पर्सेंटाइल के साथ जिले में दूसरे नंबर पर रहे। गर्ल्स में सुजैन जॉली 99.8753994 पर्सेंटाइल के साथ सिटी टॉपर बनीं। नोएडा से 4 छात्रों ने 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किया है।
जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। NTA ने जेईई मेन 2024 रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर-की जारी कर दी थी। अब परिणाम भी जारी कर दिया गया है। नोएडा के भव्य तिवारी ने जेईई मेन में यूपी टॉप किया है। इनका परिवार नोएडा सेक्टर 78 स्थित विंडसर सोसायटी में रहता है। उनकी मां विमला तिवारी ने बताया कि वह शुरू से ही पढ़ने में मेधावी रहा है। उनके पिता अशोक तिवारी बिजनेसमैन और मां होम मेकर हैं। पहले वह भी इलेक्ट्रिकल कंपनी में कार्यरत थीं।
भव्य तिवारी और अंकित मित्तल के अलावा अर्जुन अविनाश शेंडे 99.9171570 और तनिश अग्रवाल ने 99.9142338 पर्सेंटाइल हासिल किया। अट्टा गांव की बेटी निकिता भाटी ने जेईई एंट्रेंस एग्जाम में 97.94 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। अट्टा आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजेश अवाना ने बताया कि निकिता विनय कुमार की बेटी हैं और वह सेक्टर-27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में 12वीं की स्टूडेंट हैं। जिले से लगभग 30 से अधिक छात्रों ने 99.5 पर्सेंटाइल हासिल किया है।