झगड़े के बाद दबंगों ने तीन छात्रों को कुचला, एक की मौत

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से इस समय बड़ी खबर आ रही है। यहां नोएडा के छपरौली में झगड़े के बाद दबंगों ने सरकारी स्कूल के तीन छात्रों को कार से कुचल दिया। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गयी है। जबकि दो छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र की मौत से गुस्साए नोएडा के सरकारी स्कूल के छात्रों ने सेक्टर-167 छपरौली में जाम लगा दिया।
नोएडा के सेक्टर167 में स्कूल जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को रोडरेज के विवाद में दबंगों ने कार से रौंद डाला । इस दुर्घटना में छात्र अमन की मौत हो गई । जबकि दो छात्र घायल हो गए। तीनों छात्र शहीद भगत सिंह स्कूल छात्र थे। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा ने बताया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी छात्र को पकड़ लिया है, साथ ही गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। सेक्टर-167 छपरौली गांव के पास राज प्रधान चौक पर यह घटना घटितहुई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी दबंग छात्रों को हिरासत में ले लिया है।