किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बढ़ी चेकिंग से आज भीषण जाम

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बढ़ी चेकिंग से आज भीषण जाम

Delhi NCR: किसान संगठनों से दिल्ली कूच ऐलान का असर शहर के ट्रैफिक पर पड़ा। नोएडा और दिल्ली पुलिस की सतर्कता की वजह से चिल्ला, कालिंदीकुंज और डीएनडी बॉर्डर वाहनों के दबाव से जाम हो गए। सुबह 9 बजे से देर शाम तक इन तीनों बॉर्डर पर ट्रैफिक फंसा रहा। 4-5 किलोमीटर का सफर डेढ़ से दो घंटे में तय हुआ। आज भी दिल्ली की सीमा पर ट्रैफिक फंस सकता है। नोएडा और दिल्ली पुलिस मुस्तैद है।

माना जा रहा है कि चेकिंग के बाद ही वाहन दिल्ली में एंट्री पा सकेंगे। ऐसे में अगर दिल्ली के लिए निकल रहे हैं तो समय लेकर निकलें। वैकल्पिक रास्तों में सिर्फ न्यू अशोक नगर होकर जाने वाला रास्ता है। यह भी वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम हो जा रहा है। मेट्रो का इस्तेमाल ही बेहतर रहेगा।

किसानों के ऐलान को देखते हुए इन तीनों रास्तों पर दिल्ली बॉर्डर पर सोमवार रात से ही अलर्ट था। बैरिकेड्स लगा दिए गए थे। भले कोई किसान संगठन शहर से होकर दिल्ली जाने के लिए नहीं निकला, लेकिन डबल चेकिंग की वजह से लगा जाम वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया। अडिशनल सीपी शिव हरि मीणा, डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्रा और एडीसीपी मनीष मिश्रा समेत अन्य अधिकारी सुबह से बॉर्डर एरिया में टीम के साथ लगे हुए थे। दिल्ली बॉर्डर की तरफ जाने वाले वाहनों को पुलिस यह देख रही थी कि कहीं विरोध जताने जाने वाले किसान तो नहीं बैठे हुए हैं। आगे दिल्ली पुलिस भी वाहनों को चेक करने के बाद ही प्रवेश दे रही थी। इसका असर नोएडा में जाम के रूप में पड़ा।

आम दिनों में ही सुबह 9-10 बजे के आसपास नोएडा से दिल्ली जाने वाले मुख्य रास्तों पर वाहनों की कतार लगी रहती है लेकिन मंगलवार को स्थिति और बिगड़ गई। चिल्ला, डीएनडी और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर नोएडा की ओर से जाने वाले रास्तों पर करीब पांच किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लग गई। इन जगहों पर कई बार ऐम्‍बुलेंस रेंगते हुए दिल्ली की तरफ गईं। चिल्ला बॉर्डर पर व्यवस्था संभालने के लिए डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव, एसीपी रजनीश वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। चिल्ला, डीएनडी जाने वाले रास्तों पर जाम होने पर लोगों ने न्यू अशोक नगर या झुंडपुरा होकर निकलना शुरू किया। इससे सेक्टर-37, 18, सेक्टर-15 नयाबांस आदि रास्तों पर वाहनों की लाइन लगी रही। न्यू अशोक नगर बॉर्डर से सेक्टर-1 गोल चक्कर तक शाम को जाम की स्थिति रही।

दोपहर बाद डीएनडी व चिल्ला बॉर्डर पर वाहनों की लाइन में कमी आई लेकिन कालिंदी कुंज रास्ते पर जाम की स्थिति सुबह के जैसी ही रही। महामाया फ्लाईओवर से ही कालिंदी कुंज तक लोग लंबे जाम में फंसे रहे। शाम के समय एक बार फिर तीनों बॉर्डर पर लोगों को लंबे जाम में फंसना पड़ा। शाम को दफ्तरों की छुट्टी का समय होने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही। नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे से तीनों बॉर्डर तक भयंकर जाम में लोग फंसे रहे। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात 9 बजे के करीब ट्रैफिक दबाव कम होना शुरू हुआ।