नोएडा STF ने गाजीपुर में किया एनकाउंटर, एक लाख का इनामी पटना का जाहिद ढेर
Noida: उत्तर प्रदेश की नोएडा एसटीएफ यूनिट को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने सोमवार देर रात साढ़े बारह बजे के आस-पास आरोपी को दबोचा है। आरोपी ने आरपीएफ के दो सिपाहियों के साथ पहले मारपीट की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद चलती ट्रेन से फेंककर उनकी हत्या कर दी गई थी। नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के दुर्दान्त अन्तर्राज्यीय अपराधी जाहिद उर्फ सोनू को ढेर कर दिया गया है। मृतक बदमाश पर थाना गहमर, गाजीपुर से एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इनामी आरोपी को सोमवार रात थाना क्षेत्र गहमर, जनपद गाजीपुर में हुई एसटीएफ मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
घायल आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा करतूस .32 बोर, तीन खोखा कारतूस और तीन काला बैग में 139 टैट्रा पैक अंग्रेजी और देशी अवैध शराब बरामद हुई है। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भदौरा, गाजीपुर भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इस घटना का पूर्व में खुलासा करते हुए नोएडा एसटीएफ ने 26 अगस्त 2024 को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपियों की पहचान पंकज कुमार, प्रेमचन्द वर्मा, विनय कुमार और विलेन्द्र निवासी पटना, बिहार के रूप में हुई थी। इसी कड़ी में घटना में संलिप्त एक अन्य फरार इनामी जाहिद की एसटीएफ को तलाश थी। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि घटना को अंजाम देने वाला मुख्य इनामी आरोपी जाहिद उर्फ सोनू अवैध शराब को लेकर ग्राम कुशीनहर, पुलिया से होकर चैन पुलिंग करके हिमगिरी एक्सप्रेस ट्रेन को रूकवा कर पटना जाएगा।
सूचना मिलने के बाद नोएडा एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी। उसके बाद एसटीएफ नोएडा और जनपद गाजीपुर पुलिस ने मिलकर पुलिया पर पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को तलाशी देने के लिए कहा। तलाशी देने की बजाय वे दोनों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने लगे।
नोएडा एसटीएफ यूनिट के एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा ने आगे बताया कि तभी पुलिस कर्मियों की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई। उसका दूसरा साथी बदमाश फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। वहीं घायल हुए बदमाश को तत्काल उपचार के लिये सीएचसी रवाना किया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
मृतक बदमाश की शिनाख्त मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू निवासी मंसूरवाली पेढिया बाजार फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार के रूप में हुई है। इस मुठभेड़ में बदमाशों की ओर से की गयी फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। उनको उपचार के लिए भदौरा सीएचसी के लिए रवाना किया गया। वहां से उन्हें अग्रिम उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा ने आगे बताया कि मृतक बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू (25) की अपराधिक इतिहास के बारे में ज्ञात हुआ है कि इसके ओर से वर्ष 2024 में अपने साथियों के साथ मिलकर निखिल कुमार निवासी पटना, बिहार एवं उसके परिजनों के साथ गंभीर रूप से मारपीट की घटना की गयी थी। इसमें यह जेल गया था। इसके अलावा वर्ष 2022 में अवैध शराब की तस्करी के आरोप में भी जेल जा चुका है।
दरअसल, 19 अगस्त 2024 को मृतक बदमाश अपने गैंग के साथियों के साथ तस्करी करने के लिये शराब लेने के लिए अलीनगर मुगलसराय चन्दौली गया था। वहां से उन्होनें ठेके से, जिससे ये लोग अक्सर तस्करी करने के लिए शराब लिया करते थे, शराब ली और रेलवे स्टेशन आ गये। ट्रेन चलने के कुछ समय बाद कुछमन स्टेशन से पहले चैन पुलिंग हुई थी।
इस दौरान मौके पर आरपीएफ के आरक्षी जावेद खान एवं प्रमोद कुमार आ गए थे, जो चैन पुलिंग एवं शराब तस्करी का विरोध कर रहे थे। उसको रोकने का प्रयास कर रहें थे। उस समय इस गैंग की ओर से दोनों आरक्षियों के साथ मारपीट की गई और दोनों को चलती ट्रेन से बाहर फेंक कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था।
एडिश्नल एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक आरोपी के खिलाफ अन्य मुकदमों के बारे में जानकारी ली जा रही है। इस मुठभेड़ के संबंध में थाना गहमर, जनपद गाजीपुर में धारा-109 बीएनएस, 3/25 आर्म्स एक्ट एवं 60 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। इसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस की ओर से की जा रही है।