Noida Route diversion: नोएडा सेक्टर-59-61-62 जाने वालों एक बार रूट डायवर्जन देख लें
Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से 23 जून से नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नाले का निर्माण कार्य कराया जाना है, इस दौरान दैनिक यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। नाले के निर्माण कार्य के मद्देनजर कुछ नियमित रूट बंद किए गए हैं। कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं। नियमित यात्रियों की परेशानी को कम करने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपील की है। नोएडा के यात्रियों को रूट में बदलाव या बंद होने की जानकारी दी गई है।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से सेक्टर-61 से सेक्टर-62 तक नाले का निर्माण कार्य चलेगा। सेक्टर-61, 59 की ओर बने नाले को मिन्डा कम्पनी तिराहे पर सेक्टर-62 की ओर बने नाले से जोड़ने का कार्य 23 जून 2024 से किया जाना है। इसे देखते हुए आमजन को सुचारु यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराए जाने के लिए यातायात का निम्नानुसार डायवर्जन किया जाएगा।
इन मार्गों का करें उपयोग
सेक्टर-60 अण्डरपास/एलिवेटिड रोड से लेबर चौक की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन तिराहे से बाएं मुड़कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर-62, सेक्टर-63, सेक्टर-64 से लेबर चौक की ओर जाने वाला यातायात ममूरा यू-टर्न से यू-टर्न कर फोर्टिस तिराहा से बाएं मुड़कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।