नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मिली धमकी

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को मिली धमकी

Greater Noida: नोएडा शहर की व्यवस्था को चलाने वाले नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को धमकी मिलने का मामला सामने आया है। नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में घुसकर अधिकारियों को धमकाने के मामले में नोएडा पुलिस ने एक दर्जन लोगों के विरूद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया है।

नोएडा प्राधिकरण के इंजीनियर प्रवीण सलोनिया ने नोएडा पुलिस को एक लिखित तहरीर दी थी। नोएडा पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक दर्जन लोगों के विरूद्ध अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। नोएडा पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा हुआ मामला है।

नोएडा प्राधिकरण के इंजीनियर प्रवीण सलोनिया का आरोप है कि नोएडा के कोंडली बांगर गांव में कुछ लोगों ने नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। नोएडा प्राधिकरण उस अवैध कब्जे को हटाने का प्रयास कर रहा है।इसी प्रयास का विरोध करते हुए कोंंडली बांगर के सुधीर चौहान, सुरेन्द्र चौहान तथा आशीष चौहान ने नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में घुसकर अंजाम भुगत लेने की धमकी दी है।

मामला नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया तथा धमकी देने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराने के आदेश दिए।नोएडा पुलिस ने FIR दर्ज करने के बाद पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। नेाएडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्दी ही ठोस कार्य वाही की जाएगी।