नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे के किनारे रस्तुरंत स्ट्रीट बनने से लोग जम कर कर सकेगे पार्टी
Greater Noida: अब जमकर पार्टी करो पार्टी, त्योहारों पर भीड़ की टेंशन नहीं होगी। नोएडा अथॉरिटी शहर में जो रेस्तरां स्ट्रीट बनाने की तैयारी में है, वह नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे किनारे बनाई जाएगी। यह स्ट्रीट करीब 30 हजार वर्ग मीटर जमीन पर बनेगी। अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निर्देश के बाद इसके लिए जमीन तलाशने की कवायद तकरीबन पूरी हो गई है। एक्सप्रेसवे किनारे सेक्टर-96, 97 और 98 की लंबाई में जमीन अभी अथॉरिटी के पास मौजूद है। इस जमीन का उपयोग भी कमर्शियल है। आगे सीईओ निरीक्षण कर जमीन तय करने की फाइनल मंजूरी देंगे। अथॉरिटी की तैयारी इस प्रोजेक्ट पर जल्द काम शुरू करवाने की है।
रेस्तरां स्ट्रीट प्रोजेक्ट अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम का विजन है। तैयारी यह है कि कोई ऐसी रोड विकसित की जाए, जिस पर बहुत सारे रेस्तरां और बार हों। यहां लोग दोस्त और परिवार के साथ सुबह के नाश्ते, दोपहर और शाम के खाने और पार्टी के लिए जा सकें। अभी शहर में ऐसी कोई जगह नहीं है। रेस्तरां और खाने पीने की दुकानें तो हैं, लेकिन एक जगह पर नहीं है। बाजार और मॉल की भीड़भाड़ का सामना किए बगैर पार्टी के लिए कोई नहीं जा सकता है। रेस्तरां स्ट्रीट किस तरह से बनाई जाए, इसके लिए अथॉरिटी को एक मॉडल भी बनाना है। मॉडल तैयार करने के लिए अथॉरिटी की टीमें अलग-अलग शहरों में जाएंगी। खुद सीईओ डॉ. लोकेश एम और जीएम प्लानिंग इश्तियाक अहमद की गुड़गांव दौरे पर जाने की तैयारी है। टीमें वापस आने के बाद अपनी रिपोर्ट सीईओ को देंगी। इसके बाद फाइनल मॉडल तैयार होगा।
रेस्तरां स्ट्रीट के लिए मॉडल तैयार होने के बाद अथॉरिटी स्तर से एक नाम दिया जाएगा। यहां पर बहुत सारे रेस्तरां के साथ ही जन सुविधाएं भी मॉडल का हिस्सा होंगी। रेस्तरां बनाने को अथॉरिटी स्कीम में जमीन आवंटित करेगी या खुद दुकानें बनवाकर आवंटन करेगी यह भी अभी तय होना बाकी है। वहीं, जन सुविधाओं में पार्किंग और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को ध्यान में रखकर भी प्लानिंग की जानी है। पार्किंग के लिए जगह छोड़नी होगी। वहीं, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिहाज से पिकअप स्टैंड और बस स्टैंड भी बनाए जाएंगे।