नोएडा में खाने- पीने और शॉपिंग का नया ठिकाना
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में लोगों को चिल्ल करने का एक नया जोन मिलने वाला है। यहां पर घूमना- फिरना, खाने- पीने सबकी सुविधा होगी। लोगों के हैंडआउट का नया डेस्टिनेशनन जीआईपी से बॉटनिकल गार्डन पार्किंग के बीच तैयार कराया जा रहा है। सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल और बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग के बीच स्ट्रीट मार्केट बनेगी। इस मार्केट में नोएडा अथॉरिटी छोटे बड़े 15 कियोस्क बनवाएगी। कियोस्क के बीच बैठने के लिए बेंच होंगी और गार्डन भी बनेगा। इससे लोग यहां पर क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे। नोएडा अथॉरिटी की ओर से इस योजना पर काम शुरू कराया गया है।
स्ट्रीट मार्केट प्रोजेक्ट की डीपीआर और एस्टीमेट नोएडा अथॉरिटी नेतैयार करवा लिया है। चुनाव आचार संहिता हटने के बाद अथॉरिटी इसका टेंडर कर निर्माण के लिए एजेंसी का चयन करेगी। प्राइम लोकेशन पर यह मार्केट बनने से लोगों को खाने-पीने के साथ शॉपिंग का भी एक ठिकाना मिलेगा। अथॉरिटी की तरफ से तैयार किए गए इस प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो इस मार्केट को इस स्ट्रीट मार्केट को सभी सुविधाओं के साथ तैयार किया जाना है। कियोस्क भी रोड की तरफ बनाए जाएंगे। यहां पर जगह खाली पड़ी हुई है। एक नाला भी बीच से गुजरा है।
नोएडा अथॉरिटी की तैयारी नाले को कवर करने के साथ खाली पड़ी जगह का उपयोग करने की है। इसलिए यहां पर छोटे बड़े करीब 15 कियोस्क बनवाकर रखवाए जाएंगे। इन कियोस्क का आवंटन होगा। कियोस्क के बीच में ही ग्रीन बेल्ट की तरह हरियाली विकसित की जाएगी। विशेष लाइटिंग कर भी सजाया जाएगा। प्रोजेक्ट को आधिकारिक मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। जल्द ही योजना पर नोएडा अथॉरिटी की ओर से काम शुरू कराया जाएगा।