भारत के सबसे प्रदूषित 42 शहरों में अकेले यूपी से पांच शहर

भारत के सबसे प्रदूषित 42 शहरों में अकेले यूपी से पांच शहर

Noida: दुनिया के सबसे प्रदूषित देश में भारत तीसरे स्थान पर है। इससे पहले पड़ोसी देश बांग्लादेश और उसके बाद पाकिस्तान है। पिछले साल भारत आठवें स्थान पर था। इस बार पांच पायदान ऊपर चढ़ गया है। वहीं, दुनिया की शीर्ष 50 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में अकेले भारत से 42 शहर शामिल हैं। पहले नंबर पर बिहार का बेगूसराय (1) है।

इसके बाद गुवाहाटी (2) और फिर दिल्ली (3) है। इसके अलावा यूपी का ग्रेटर नोएडा (11) मुजफ्फरनगर (16), गुड़गांव (17), आरा (18), दादरी (19), पटना (20), फरीदाबाद (25), नोएडा (26), मेरठ (28), गाजियाबाद (35) और हरियाणा का रोहतक 47वें स्थान पर है। स्विस वायु गुणवत्ता निगरानी निकाय IQAir के अनुसार, यह डेटा 134 देशों के 7,812 स्थानों पर 30 हजार से अधिक वायु गुणवत्ता निगरानी स्टेशनों से एकत्र किया गया है।

पीएम वायु में मौजूद छोटे कण होते हैं। यह वातावरण में मौजूद ठोस कणों और तरल बूंदों का मिश्रण होते हैं। ये इतने छोटे होते हैं कि इन्हें आप देख नहीं सकते हैं। वहीं, कुछ तो इतने छोटे होते हैं, जिन्हें देखने के लिए इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की जरूरत पड़ती है। वहीं, इन कणों के संपर्क में आने से अस्थमा, कैंसर, स्ट्रोक और फेफड़ों आदि की बीमारी हो सकती है। बच्चों का विकास तक रुक सकता है। मधुमेह जैसी बीमारी का भी खतरा रहता है।