गुब्बारे उड़ाते तथा सीटी बजाते नजर आएंगे नोएडा सीट के लोकसभा प्रत्याशी
Noida: लोकसभा चुनाव के दौरन तरह-तरह के नजारे दिखाई दे रहे हैं। इस बीच नोएडा (गौतमबुद्धनगर) लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे सभी 15 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। चुनाव के लिए आवंटित किए गए अनेक चुनाव-चिन्ह बेहद मजेदार हैं। किसी प्रत्याशी को उड़ते हुए गुब्बारे, किसी को सीटी तो किसी को हीरा चुनाव-चिन्ह आवंटित किया गया है। इस बार के चुनाव चिन्हों में कम्प्यूटर, दूरबीन तथा बांसुरी जैसे उपकरणों वाले चुनाव-चिन्ह भी शामिल किए गए हैं।
जैसा कि हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि नोएडा सीट से कुल 15 प्रत्याशी चुनावी मैंदान में हैं। इस सीट के इतिहास की बात करें तो वर्ष-2009 में नोएडा सीट पर 25 प्रत्याश चुनाव लड़े थे। वर्ष-2014 के चुनाव में नोएडा सीट से 24 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी। वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में 13 प्रत्याशी नोएडा की सीट पर चुनाव के मैदान में उतरे थे। अब लोकसभा चुनाव 2024 में 15 प्रत्याशी चुनाव के मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को सभी प्रत्याशियों को चुनाव -चिन्ह आवंटित कर दिए हैं।
नोएडा लोकसभा सीट के जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि नोएडा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा को भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल, सपा प्रत्याशी डा. महेन्द्र नागर को साइकिल तथा बसपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी को हाथी, नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह को भाला, सुभाष पार्टी के प्रत्याशी नारावेदश्वर को अल्मारी, वीरो के वीर इंडियन पार्टी के प्रत्याशी भीमप्रकाश जिज्ञासु को हीरा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी को केतली, सुपर पॉवर इंडिया पार्टी के प्रत्याशी रण सिंह डुडी को दूरबीन, जयहिन्द नेशनल पार्टी के प्रत्याशी राजीव मिश्रा को बांसुरी तथा लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की प्रत्याशी कुमारी शालू को त्रिभुज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। निर्दलीय प्रत्याशी महकार सिंह को बांसुरी, पराग कौशिक को सीटी, मोहम्मद मुमताज आलम को कम्प्यूटर तथा शिवम आशुतोष को गुब्बारे का चुनाव-चिन्ह आवंटित किया गया है।