नोएडा वालो सावधान: पीने का पानी किया बर्बाद तो लगेगा जुर्माना

नोएडा वालो सावधान: पीने का पानी किया बर्बाद तो लगेगा जुर्माना

Noida: नोएडा शहर की व्यवस्था को चलाने वाले नोएडा प्राधिकरण ने बड़ा फैसला किया है। नोएडा प्राधिकरण ने तय किया है कि नोएडा शहर में पीने का पानी बर्बाद करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा। नोएडा शहर में अपनी कार तथा सड़क को पीने के पानी से धोने पर पर्यावरण एक्ट के तहत 10 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। जल संकट से जूझ रहे नोएडा को पीने के पानी के संकट से बचने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) डॉ. लोकेश.एम ने यह जानकारी दी है। नोएडा प्राधिकरण के CEO ने बताया कि पेयजल के दुरुपयोग पर नोएडा प्राधिकरण सख्ती शुरू कर दी है। प्राधिकरण की ओर से निर्देश जारी कर पेयजल से वाहनों व सड़कों की धुलाई पर रोक लगा दी गई है। साथ ही ऐसा करने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी गई है। शहर में जारी जलसंकट को देखते हुए प्राधिकरण ने इस तरह की कवायद शुरू की है।

नोएडा प्राधिकरण के CEO डॉ. लोकेश.एम ने बताया कि नोएडा शहर के कुछ शहरवासी पेयजल का दुरुपयोग कर रहे हैं। लोग पेयजल से घर के सामने सड़क की धुलाई, पौधों की सिंचाई और निजी वाहनों की धुलाई कर रहे हैं। आलम यह है कि कुछ लोगों खाली प्लॉट में खेती कर पेजयल से सिंचाई कर रहे हैं। CEO ने कहा कि भूजल के गिरते स्तर एवं पेयजल बचत के लिए इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। ऐसा नहीं करने करने पर पर्यावरण एक्ट के तहत जुर्माना लगाया जाएगा।

दरअसल, नोएडा में वर्तमान समय में शुरू जल संकट की हालत है। कई स्थानों की के पाइपलाइनें टूटी पड़ी हुई हैं। गंगाजल पर्याप्त मात्रा में नहीं आ रहा है। कई सेक्टरों में खारे पानी की आपूर्ति की जा बिक रही है। ऐसे में जल संकट से निजात रहे दिलाने और पानी बचाने के लिए सड़क प्राधिकरण की ओर से इस तरह की कार्रवाई की बात की गई है।