प्रेमिका के उत्पीड़न से परेशान होके इंजीनियर ने की खुदकुशी
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की न्यू करहेड़ा कॉलोनी में रहने वाले इंजीनियर ने पिछले साल आत्महत्या कर ली थी। अब इस मामले में कोर्ट के आदेश पर एक युवती और उसके माता-पिता पर सूइसाइड के लिए उकसाने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का केस दर्ज किया गया है। इंजीनियर के पिता का कहना है कि बेटे का इस लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह उससे शादी करना चाहता था, लेकिन उसके पिता ने जातिगत टिप्पणी करते हुए उसे धमकी दे डाली। बाद में युवती भी शादी करने का दबाव डालने लगी। ऐसा न करने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसी से तंग आकर बेटे ने फंदा लगाकर जान दे दी। साहिबाबाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कॉलोनी निवासी चरण सिंह ने बताया कि उनका बेटा ललित उर्फ हैपी पेशे से इंजीनियर था। वह राम एजेंसी झंडापुर में नौकरी करता था। उसका डीटीसी डिपो जोशी कॉलोनी पटपड़गंज में रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि लड़की उससे रुपये ऐंठती रहती थी। ललित ने उसके परिजन से शादी करने की बात की तो उसके पिता बब्बन चौहान और मां कोमल चौहान ने उस पर जातिगत टिप्पणी करते हुए धमकी दी।
इसी बीच ललित को पता चला कि निकिता का किसी अन्य युवक के साथ भी संबंध है तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। आरोप है कि युवती ने ललित पर शादी करने का दबाव बनाया और शादी न करने पर झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं उसने 10 लाख रुपये की मांग भी की थी।