डॉग पार्क में नोएडा अथॉरिटी के इंजीनियर्स का 'टेंडर गेम'
Noida: सेक्टर-137 में बनकर तैयार डॉग पार्क के संचालन के लिए एजेंसी चयन न होने से कुत्तों को भले ही फायदा न हो रहा हो लेकिन अथॉरिटी इस प्रॉजेक्ट की फाइलों से गुलजार हो रही है। इसमें नया प्रकरण यह सामने आया है कि मई में पार्क के सिविल और बिजली के काम पूरे होने के बाद बिजली का ही एक और टेंडर करा दिया है। यह टेंडर 1 करोड़ 93 लाख रुपये का है।
बताया जा रहा है कि यह टेंडर उद्यान विभाग से कराया गया है। यही नहीं टेंडर का करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपये से काम कराने के लिए एजेंसी का भी चयन कर लिया गया है। एक ही पार्क में बिजली का दूसरा टेंडर दूसरे विभाग से होने और एजेंसी चयन की भनक अथॉरिटी अधिकारियों को भी लग गई है। फिलहाल काम रोक कर डैमेज कंट्रोल पर जोर दिया जा रहा है। पूरे अथॉरिटी में इस टेंडर को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं।
सेक्टर-137 में डॉग पार्क का निर्माण नोएडा अथॉरिटी ने नवंबर-2021 में शुरू कराया था। 3.85 एकड़ में इस पार्क का निर्माण हुआ है। इसकी लागत करीब 3 करोड़ 86 लाख रुपये थी। इसमें बिजली के काम भी शामिल थे। मई 2023 में पार्क का काम पूरा हो चुका है।
नोएडा अथॉरिटी के विद्युत यांत्रिक विभाग ने 2022 में डॉग पार्क में लाइटिंग के काम का टेंडर जारी किया था। इसका शीर्षक ब्यूटिफिकेशन वर्क ऑफ डॉग पार्क सेक्टर-137 दिया गया। टेंडर के बाद यह काम फूल कुमार सक्सेना नाम के ठेकेदार को मिला। 12 अगस्त 2022 को 51 लाख 75 हजार 500 रुपये का बॉन्ड बनाया गया। 7 फरवरी 2023 तक इस टेंडर शर्त के मुताबिक काम पूरा होना था। यह काम पूरा हो चुका है।
नोएडा अथॉरिटी के उद्यान विभाग ने 2023 के आखिर में डॉग पार्क में बिजली के काम का टेंडर जारी किया। कॉन्ट्रैक्ट नंबर-28 वाला यह टेंडर 1 करोड़ 93 लाख 16 हजार 358 रुपये का है। अथॉरिटी के उद्यान विभाग-3 से जारी हुआ है। टेंडर का शीर्षक प्रोवाइडिंग लाइटिंग अरेंजमेंट एंड टेकिंग फीडर लाइन डॉग पार्क दिया गया है। इस टेंडर को एजेंसी ने निर्माण लागत से कम में डालकर करीब 1 करोड़ 50 लाख में काम लिया। इसके बाद इस काम का बॉन्ड भी बन गया है।