16 फरवरी को किसानों ने किया भारत बंद का ऐलान
Delhi NCR: किसानों के 16 फरवरी को भारत बंद के ऐलान के बाद से गाजियाबाद में यूपी गेट पर और ज्यादा चौकसी बढ़ गई है। किसानों की मानें तो वे इस दिन बॉर्डर पर जरूर पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए बुधवार को दिल्ली पुलिस फ्लाईओवर से ऊपर वाले रास्ते पर भी तैयारियां करती नज़र आई। सभी बैरिकेड जो आसानी से हाथों से हटाए जा सकते थे, उन्हें कंटीले तारों से आपस में जोड़ दिया गया, ताकि वे हिल न सकें। सूत्रों ने बताया कि 15 फरवरी को यूपी गेट के ऊपर से जाने वाली एक और लेन को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है। वहीं, बुधवार को केवल सुबह के समय यूपी गेट पर थोड़ा ट्रैफिक देखने को मिला, 10 बजे के बाद ट्रैफिक स्मूद रहा।
यूपी गेट पर दिल्ली में किसानों के प्रवेश को देखते हुए फ्लाईओवर के बगल से गुजरने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस ने दो दिन से बैरिकेडिंग कर रखी है। सीमेंट और कटीले तारों से रास्ते को बंद करके रखा गया है। वहीं, 16 फरवरी को किसानों ने अपनी अनगिनत मांगों को लेकर भारत बंद का ऐलान किया है।
भारतीय किसान यूनियन (अं) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया, '16 फरवरी को भारत बंद का जो आह्वान किया गया है, हमने इसका समर्थन किया है। हमारे साथ ही अन्य किसान संगठन भी भारत बंद को लेकर यूपी गेट पहुंचेंगे।'
हालांकि यूपी गेट पर पुलिस की मुस्तैदी होने के बावजूद बुधवार को यूपी गेट पर सन्नाटा पसरा रहा। ट्रैफिक भी स्मूद रहा। सुबह करीब 8:45 तक ऑफिस जाने के लिए पीक टाइम होने के कारण एनएच-9 पर थोड़ा ट्रैफिक दिखा, लेकिन 10 बजे के बाद ट्रैफिक पूरी तरह स्मूद रहा। हालांकि लोगों ने बताया कि उन्हें पता था कि सुबह के समय दिक्कत होगी, इसलिए वह घर से जल्दी या लेट ही निकले।