डॉक्‍टरों ने 7 साल के बच्‍चे की गलत आंख का कर दिया ऑपरेशन, ग्रेटर नोएडा के हॉस्पिटल में हंगामा

डॉक्‍टरों ने 7 साल के बच्‍चे की गलत आंख का कर दिया ऑपरेशन, ग्रेटर नोएडा के हॉस्पिटल में हंगामा

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सेक्‍टर गामा 1 में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्‍टरों की संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। डॉक्‍टरों ने सात साल के बच्‍चे की गलत आंख का ऑपरेशन कर दिया। करना बायीं आंख का ऑपरेशन था पर डॉक्‍टरों ने दायीं आंख का कर दिया। बच्‍चे के परिजनों ने अस्‍पताल में जमकर हंगामा किया। माता और पिता ने अस्‍पताल की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

बच्‍चे के पिता नितिन भाटी ने अस्‍पताल के खिलाफ सीएमओ को शिकायत दी है। उन्‍होंने अस्‍पताल को सील कर डॉक्‍टर का लाइसेंस रद करने की अपील की है। नितिन भाटी ने बताया कि उनके सात साल के बेटे की बायीं आंख में पानी आने की समस्‍या है। वे डॉक्‍टर को दिखाने आए थे। जांच के बाद डॉक्‍टर ने बताया कि बच्‍चे की आंख में प्‍लास्टिक जैसी कोई चीज है। उसको ऑपरेशन कर ठीक किया जा सकता है।

नितिन वर्मा ने बताया कि उन्‍होंने अस्‍पताल के कहने पर 45 हजार रुपये जमा कर दिए। 12 नवंबर को डॉक्‍टरों ने बच्‍चे की गलत आंख का ऑपरेशन कर दिया। वे अस्‍पताल में नहीं समझ पाए थे कि डॉक्‍टरों ने बायीं की जगह दायीं आंख का ऑपरेशन कर दिया था। घर जब बच्‍चे को लेकर पहुंचे तो उनकी पत्‍नी ने डॉक्‍टरों की इस गलती को पकड़ा। इसके बाद वह अस्‍पताल वापस आए तो स्‍टाफ ने उनके साथ दुर्व्‍यवहार किया।