चमन हत्याकांड में रणदीप भाटी सहित पांच पर आरोप सिद्ध आजीवन कारावास की हुई सजा,चार बरी
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर है। गैंगस्टर रणदीप रिठौरी और उसके गैंग के चार आरोपियों को एक हत्या के लिए दोषी क़रार दिया गया है। 30 अक्टूबर को गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय ने रणदीप भाटी समेत पांच आरोपियों को हत्या के लिए दोषी ठहराया है। सोमवार 30 अक्टूबर को इस मामले में इन पांच दोषियों को को सजा सुनाई जाएगी। इस फ़ैसले के देखते हुए सूरजपुर जिला न्यायालय में सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।भारी संख्या में पुलिस तैनात है। दोपहर क़रीब 12 बजे रणदीप रिठौरी और चार अन्य आरोपियों को अदालत मे पेश किया गया।
अदालत ने अभियोजन और वादी के अधिवक्ता सुनील भाटी ने बताया कि दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को दोषी क़रार दिया है। बता दे कि इन लोगों ने साल 2013 में समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे चमन भाटी की घर में घुसकर हत्या कर दी थी। सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने इस मामले इन लोगों को दोषी माना है! हमला करने आए हम हम लोगों ने चमन भाटी के घर को चारों तरफ से घर कर दीवार कूद कर गोलियों से भून दिया था ! डीजीसी (अपराध) ने बताया कि यह हमला ऐसे दिन हुआ जब उनकी स सुरक्षा में तैनात गनर नहीं थे। उनकी जान को खतरा होने के कारण सरकार की ओर से गनर मिले हुए थे !
डीजीसीए ने बताया है कि सजा में पुलिस की एवं भूमिका है क्योंकि पुलिस की ही मजबूत पहरीबी की वजह से कैसे यहां तक पहुंचा और दोषियों को सजा मिल सकी है इसमें कुल 9 आरोपी थे जिसमें से दो मनोज नगला और अमित झुम्मनपुरा की मौत हो चुकी है जबकि तीन को साक्षी के अभाव में बड़ी कर दिया गया है बाकी बचे चार और उपयोग को आजीवन की करवा हुई है
इनको हुआ है आजीवन कारावास
1. रणदीप रिठारी
2.योगेश डबरा
3.कुलबीर भाटी उमेश शर्मा
ये हुए हैं बरी
1.जुगल
2.यतेंद्र
3.हरेंद्र