चलती बाइक में की युवक की हत्या, धरने पे बैठे युवक के पीता संग धनकोग वसी

चलती बाइक में की युवक की हत्या, धरने पे बैठे युवक के पीता संग धनकोग वसी

Greater Noida: गौतमबुद्धनगर के बिलासपुर कस्बा निवासी व्यापारी के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दो दोस्तों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने शव को खेरली नहर में फेंक दिया था। पुलिस एनडीआरएफ के साथ मिलकर नहर में शव तलाश रही है। अधिकारियों का कहना है कि दनकौर से लेकर आगरा तक नहर तक के विभिन्न थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। नहर का पानी भी कम कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में बुधवार देर शाम मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी समेत एक नाबालिग को पकड़ा था। बिलासपुर के व्यापारी बाजार बंदकर पीड़ित परिवार के साथ धरने पर बैठे हैं। घरवालों की मांग है कि जल्दी शव तलाश कर आरोपियों के खिलाफ और कठोर कार्रवाई की जाए। धरना स्थल पर दिनभर विभिन्न राजनीतिक दलों और किसान संगठन के लोगों का आना-जाना लगा रहा।

किराना व्यापारी अरुज सिंघल का बेटा वैभव (16) 30 जनवरी से लापता था। पिता ने अज्ञात पर अपहरण का आरोप लगाते हुए केस भी दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में वैभव के दोस्त माज और एक नाबालिग को हिरासत में लिया था। माज नाम के आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 30 जनवरी की रात ही वैभव की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया था। माज के मुताबिक, वैभव के पास उसका एक आपत्तिजनक विडियो था। उसे डर था कि वैभव उसे वायरल न कर दे। इस डर की वजह से उसकी हत्या कर दी।

पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी माज ने पुलिस को बताया कि वह वैभव को उसके घर के पास से ग्रेनो के मॉल से मोबाइल खरीदने की बात कहकर 30 जनवरी को ले गया था। कस्बे से बाहर उसने अपने एक नाबालिग दोस्त के साथ उसे बाइक पर बीच मे बैठा लिया। बाइक को नाबालिग चला रहा था। माज ने चलती बाइक पर पीछे से गला दबाकर वैभव की हत्या कर दी। कोहरे में बाइक पर मृत वैभव को बैठक आरोपी खेरली नहर में उसका शव फेक आए थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी माज को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया और नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया है।

बिलासपुर के व्यापारियों ने गुरुवार पूरे दिन बाजार बंद रखा। साथ ही जिले के अन्य व्यापार मंडल ने भी पीड़ित परिवार को पहुंचकर सांत्वना दी। उन्होंने पुलिस विभाग के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने 9 दिन तक लापरवाही बरती है। धरनास्थल पर भाजपा प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और कहा कि उनकी पार्टी उनके साथ है।