नोएडा के मॉल में दबंगों ने की सरेआम गुंडागर्दी,युवक को दौड़ाकर पीटा

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) शहर के एक मॉल में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नोएडा के एक मॉल में कुछ दबंगों ने मिलकर एक युवक की दौडा-दौड़ाकर पिटाई कर दी है। नोएडा के मॉल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के सेक्टर 38 ए स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ दबंग मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि मारपीट रोकने और युवक को बचाने में मॉल के कर्मी इधर-उधर भागते हुए काफी मशक्कत करते दिख रहे हैं लेकिन इसके बावजूद दबंग, युवक की पिटाई कर रहे हैं। मारपीट के दौरान किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि नोएडा के वायरल हो रहे वीडियो में जिन लोगों ने युवक की पिटाई की है वो शराब के नशे में धुत थे जिसके बाद उन्होंने शख्स की जमकर पिटाई कर दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नोएडा के इसी मॉल से पहले भी मारपीट का मामला सामने आ चुका है। एक मामले में तो युवक की जान तक चली गई थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। गार्डन गैलेरिया मॉल का प्रबंधन घटना को छिपाने में लगा हुआ है।
इन दिनों दिल्ली-एनसीआर समेत नोएडा के नशेबाजों के लिए गार्डन गैलेरिया मॉल अय्याशी का महफूज ठिकाना बन गया है। वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह के नोएडा के गैलेरिया मॉल में एक युवक को कुछ दबंग दौड़ा-दौड़ाकर मार रहे हैं। शख्स नशे में चूर दबंगों से अपना बचाव करने के लिए युवक इधर-उधर भाग रहा है लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी, शख्स पर रहम नहीं कर रहे हैं और बार-बार पकड़कर उसे बुरी तरह से पीट रहे हैं। मारपीट को खत्म करने में मॉल के स्टाफ व बाउंसरों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।