नोएडा के होटल में बैठकर करते हैं डिजिटल अरेस्ट, कंबोडिया से चल रहा है पूरा नेटवर्क

नोएडा के होटल में बैठकर करते हैं डिजिटल अरेस्ट, कंबोडिया से चल रहा है पूरा नेटवर्क

Noida: देशभर के लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगने में नोएडा कनेक्शन सामने आया है। हाल ही में एसटीएफ लखनऊ की एक कार्रवाई में नोएडा के होटल में बैठे ठगों का कंबोडिया से कनेक्शन मिला है। होटल के कमरे से होने वाले क्राइम में विदेश में बैठे मारस्टमाइंड ही इंस्ट्रक्शन देते हैं। कंबोडिया से इस नेटवर्क को चला रहे सुरेश सेन को लखनऊ एसटीएफ ने 25 जनवरी को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा है।

एसटीएफ के एसीपी विशाल विक्रम ने बताया कि डिजिटल अरेस्ट करने वाले गैंग के 11 ठगों को अभी तक गिरफ्तार किया है। सभी का कनेक्शन हरियाणा, नोएडा और कंबोडिया से मिला है। हाल ही में गिरफ्तार किया गया राजस्थान के अलवर का सुरेश सेन इसे ऑपरेट कर रहा था। जिस ठगी के मामले में कार्रवाई की जा रही है, वह नोएडा के एक होटल से होने की बात सामने आई थी।

पूछताछ में सामने आया है कि गैंग पूरी तरह से कंबोडिया से ऑपरेट होता है। सुरेश सेन वहां एक रेस्तरां चलाता है। उसकी आड़ में लोगों का वीजा तैयार कर वहां बुलाया जाता है। वहां ट्रेनिंग के बाद उन्हें ठगी के लिए तैयार किया जाता है। पूछताछ में सामने आया था कि गुड़गांव के रहने वाले 5 युवकों ने नोएडा सेक्टर-52 के होटल में बैठकर 48 लाख रुपये की ठगी की थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे होटल में 2-3 दिन तक ही रहते हैं। यहां ठगी की वारदात के बाद पूरी डिटेल कंबोडिया दी जाती है। इसके अलावा देश के कई अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर उसका 70 फीसदी हिस्सा कंबोडिया के क्रिप्टो वॉलेट में भेज दिया जाता है।

पूछताछ में सामने आया है कि सुरेश सेन 2023 में कंबोडिया गया था। वहां उसने 10 महीने की ट्रेनिंग ली और उसके बाद वह ठगी करने लगा। इस दौरान उसने वहां एक अपना रेस्तरां भी शुरू कर लिया। वह नौकरी के नाम पर यहां से युवकों को कंबोडिया लेकर जाता था और वहां ठगी के काम में लगा देता था। जो युवक ठगी में उसका साथ देने से इनकार करते थे, उन्हें वहां बंधक बनाकर काम कराया जाता था। ऐसे कुछ युवकों ने गौतमबुद्ध नगर लौटने के बाद पुलिस को जानकारी दी थी

एसटीएफ की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नोएडा समेत देश के कई हिस्सों से लोगों को चीन के कॉल सेंटर में जॉब दिलवाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये में अपने साथ लेकर जाता है। जो युवक कंबोडिया में सुरेश सेन के ठगी के धंधे में शामिल हो जाते थे। वहीं, लौटने के बाद देश में उसका नेटवर्क भी संभालते हैं।

दिसंबर 2024 में फरीदाबाद पुलिस ने भी नोएडा के होटल में बैठकर देशभर में ठगी कर रहे 14 ठगों को गिरफ्तार किया था। वह भी मीडियम रेंज के होटल में रूम लेने के बाद यहां ठगी कर रहे थे। आरोपियों ने बताया था कि वे लोग होटल में ऑफिस का काम करने की बात बताकर रूम लेते थे। इस दौरान ज्यादातर समय कमरे में ही रहते थे और मास्टरमाइंड के ऑर्डर पर निकल जाते थे। इस दौरान कई बार फर्जी आईडी भी इस्तेमाल करते थे।

लोकल पुलिस और एसटीएफ की जांच में सामने आया है कि ठग हाई रेंज के होटल में नहीं रुकते हैं। हाल ही में पुलिस जांच में सामने आया है कि मेट्रो सिटी में 20 फीसदी से भी कम होटलों के पास सराय एक्ट की मंजूरी है। इसके बाद पुलिस ने 263 होटलों को नोटिस जारी किया है। इनकी कमियों की पुलिस जांच कर रही है।