फोनरवा पर लगाए आरोप ,एक दर्जन से ज्यादा आरडब्ल्यूए ने किया बहिष्कार

नोएडा के ज्यादातर आरडब्ल्यूएनए ने फोनरवा पदाधिकारियो पर मनमानी करने का आरोप
Noida : नोएडा से एक बड़ी खबर आ रही है वहां के लगभग एक दर्जन से ज्यादा RWA ने फोनरवा की खिलाफत करने का मन बना लिया है । आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने फोनरवा को असंवैधानिक बताया और उसके बहिष्कार का करने की बात कही है।सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष और फोनरवा अध्यक्ष के प्रत्याशी राजीव गर्ग का कहना है कि फोनरवा में हो रही लापरवाही को देखते हुए उन्होंने डिप्टी रजिस्ट्रार एवं फोनरवा कार्यालय में पत्र लिखकर शिकायत दी थी । फोनरवा का चुनाव डिप्टी रजिस्ट्रार की देखरेख में कराने की मांग की है।
एक दर्जन से ज्यादा आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने कहा कि निवर्तमान फोनरवा महासचिव ने 22 अक्टूबर रविवार को एक बैठक बुलाई थी जिसको असंवैधानिक मानते हुए अधिकतर RWA ने इसका बहिष्कार किया और पूर्व फोनरवा अध्यक्ष एवं महासचिव को असंवैधानिक तरीको का प्रयोग करते हुए और अवैध रूप से अपना कार्यकाल बढ़ाया, उन्होंने कहा की अपने समर्थन बढ़ाने के लिए मनमाने तरीके से कई RWA को फोनरवा कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद सदस्य बनाया है।और कई RWA को काफी समय से लगातार आवेदन करने के बाद भी फोनरवा की सदस्यता नहीं दी गई है
इन सेक्टरों के RWA ने किया बहिष्कार सेक्टर 51 के अध्यक्ष अनिल प्रकाश रनोत्रा, सेक्टर ,सेक्टर 12 पोरवा के महासचिव बलराज गोयल, सेक्टर 48 के अध्यक्ष पवन गोयल, सेक्टर 27 के महासचिव मदन लाल शर्मा, सेक्टर 48 के महासचिव संदीप कुमार जिंदल, 71 जागृति विहार के अध्यक्ष सतपाल यादव सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष राजीव गर्ग,सेक्टर 53 के अध्यक्ष अनिल सिंह, सेक्टर 105 के अध्यक्ष ओमवीर बंसल, सेक्टर 12 के अध्यक्ष अनिल कुमार माहेश्वरी आदि थे