दिल्ली में आंधी-बारिश से बढ़ी ठंड,सुबह धुंध का अलर्ट...

दिल्ली में आंधी-बारिश से बढ़ी ठंड,सुबह धुंध का अलर्ट...

दिल्ली: सोमवार रात को आंधी और बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट हुई है। सोमवार को दिल्ली में सामान्य से सात डिग्री कम तापमान 26.2 डिग्री था। दिल्लीवासी मंगलवार को ठंड का अनुभव करने लगे, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ, बारिश और तीव्र हवा का प्रभाव था। अगले छह दिनों तक राजधानी में मौसम सामान्य रहेगा और तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

दिल्ली का तापमान बीते दो दिनों में 8 डिग्री गिर गया है, मौसम विभाग ने बताया। दिल्ली में रविवार को 34.6 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को सबसे अधिक तापमान 30.5 डिग्री था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री पर पहुंचकर चार डिग्री गिरा। यह औसत से 7 डिग्री नीचे है। न्यूनतम तापमान भी चार डिग्री गिर गया है।

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार रात दिल्ली के अधिकांश क्षेत्रों में ठंडक बढ़ी और बारिश भी हुई। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री था, जबकि सोमवार को 21.1 डिग्री था। यह औसत से दो डिग्री नीचे है।

सोमवार रात दिल्ली में 5.4 एमएम बारिश हुई है। रिज क्षेत्र में सबसे अधिक 9.6 एमएम बारिश हुई। लोगों को मंगलवार सुबह से ही ठंड का अनुभव हुआ। मंगलवार को दोपहर में भी हवा ठंडी रही। शाम को तेज हवा चलते हुए ठंड का अनुभव हुआ।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में भी मौसम सुहाना रहेगा। दिल्ली में बुधवार को तापमान 16 डिग्री से 28 डिग्री तक रहने की संभावना है। सुबह के समय अगले दो दिन हल्की धुंध रह सकती है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में 18 अक्टूबर तक आसमान में बादल रहेंगे। 19 अक्टूबर से मौसम साफ रहेगा। 

सोमवार रात मौसम में बदलाव होने के कारण कुछ विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर नहीं उतारा जा सका। 13 विमानों को दूसरे एयरपोर्ट में स्थानांतरित करना पड़ा। इन विमानों को अहमदाबाद, लखनऊ और जयपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया था। इन विमानों को सोमवार रात 7 बजे से 11 बजे तक दूसरे एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया। मंगलवार को एयरपोर्ट पर सामान्य रूप से विमानों का परिचालन हुआ।