चाकू मारकर थाने के आगे फेंका
Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-49 कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव में आपसी रंजिश में हुए हत्या के मामले में सेक्टर-49 के थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम और बरौला चौकी प्रभारी नितिन जावला समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यह कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नर ने सेक्टर-49 थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम की जगह अनुज कुमार सैनी को नया थाना प्रभारी बनाया है। महिला कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का साफ कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
दरअसल, थाना क्षेत्र के बरौला गांव में शनिवार की रात आपसी रंजिश में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थीं। दो बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू मार कर बाइक में बांध दिया। इसके बाद उसे पूरे बरौला गांव में घुमाया गया। इसके बाद गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ले जाकर बरौला पुलिस चौकी के सामने फेंक दिया। आरोपितों ने खुद ही सरेंडर कर दिया। घटना को लेकर पुलिस चौकी से गांव तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। शनिवार देर रात करीब 11 बजे घटना के विरोध में बरौला चौकी में तोड़फोड़ की कोशिश की गई। घायल को लेकर पुलिस अस्पताल गई। वहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।
घटना शनिवार रात की है। अनुज और नितिन की गांव के रहने वाले मेहंदी हसन से शनिवार रात कहासुनी हो गई। बरौला का रहने वाला अनुज प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करता है। नितिन उसका चचेरा भाई है। वह दूध का काम करता है। मेहंदी हसन ड्राइवर का काम करता था। मेहंदी से कहासुनी के बाद अनुज और नितिन ने उसे चाकू मार दिया। इसके बाद बाइक में बांधकर घसीटना शुरू कर दिया। पूरे गांव में उसे घुमाया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।
अनुज और नितिन पूरे गांव में मेहंदी हसन को घुमाने के बाद बरौली पुलिस चौकी लेकर पहुंचा। इस समय तक भारी संख्या में तमाशबीन वहां पहुंच चुके थे। मेहंदी को थाने में फेकने के बाद दोनों ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद लोगों ने चौकी में तोड़फोड़ की कोशिश की। पुलिस चौकी में अफरातफरी मच गई। पुलिस घायल मेहंदी हसन को जिला अस्पताल लेकर गई। वहां उसने दम तोड़ दिया।