नोएडा से 1081 रूपये में अयोध्‍याधाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू

नोएडा से 1081 रूपये में अयोध्‍याधाम के लिए सीधी बस सेवा शुरू

Greater Noida: डिपो से अयोध्याधाम तक सीधी बस सेवा मंगलवार को शुरू हुई। जय श्रीराम के जयकारे के साथ डिपो के एआरएम एनपी सिंह की देखरेख में पहली बस सुबह 9 बजे श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई। अयोध्या में तीर्थ यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखकर दूसरी बस जो दोपहर में रवाना होनी थी उसको स्थगित कर दिया गया। नोएडा से अयोध्याधाम तक बस का किराया 1081 रुपये है। यह बस सिर्फ लखनऊ ही ठहरेगी।

अभी तक नोएडा से अयोध्या के लिए सीधी बस नहीं थी। प्रदेश सरकार के निर्देश पर भगवान राम का दर्शन कराने के लिए परिवहन विभाग ने मंगलवार से यह सेवा प्रारंभ कर दी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए नोएडा डिपो से छह बसें आरक्षित रखी गई हैं।

एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि अभी अयोध्या के लिए एक बस रोजाना सबेरे नौ बजे रवाना होगी। बस को अयोध्या पहुंचने में लगभग 12 घंटे समय लगेगा। अयोध्या में भीड़ सामान्य होने पर रोजाना तीन बसें रवाना होंगी। शहर से अयोध्याधाम जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखकर बसों की संख्या और बढ़ाई जाएगी। अयोध्या जा रही रोडवेज की बसों में रामधुन पहले से बज रही है।