ग्रेटर नोएडा के चाइ -फाई में न्यूरो अस्पताल का उद्घाटन, आगरा के मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर आरसी मिश्रा है महानंदन अस्पताल के चेयरमैन

ग्रेटर नोएडा के चाइ -फाई में न्यूरो अस्पताल का उद्घाटन, आगरा के मशहूर न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर आरसी मिश्रा है  महानंदन अस्पताल के चेयरमैन

महानंदन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभागों का भव्य शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा,महानंदन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आज एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए अपने डेडिकेटेड कार्डियोलॉजी विभाग (IHLD के सहयोग से) और नेफ्रोलॉजी विभाग (RenaCare के सहयोग से) का भव्य शुभारंभ किया। यह पहल ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के नागरिकों को विश्वस्तरीय हृदय और किडनी देखभाल सेवाएँ सुलभ कराने की दिशा में एक अहम कदम है।

इस अवसर पर हॉस्पिटल के चेयरमैन एवं वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. आर.सी. मिश्रा ने कहा, “महानंदन हॉस्पिटल की स्थापना का उद्देश्य यही है कि हर व्यक्ति को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ एक ही छत के नीचे मिलें। हमारे पास अनुभवी चिकित्सकों की टीम, आधुनिक तकनीक और सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, जिससे मरीजों को सर्वोत्तम इलाज मिल सके।”

कार्यकारी निदेशक एवं वरिष्ठ क्रिटिकल केयर कंसलटेंट डॉ. अभिषेक देशवाल ने बताया, “हम ग्रेटर नोएडा में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएँ किफायती दरों पर उपलब्ध कराना चाहते हैं, ताकि किसी को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर न जाना पड़े।”

IHLD के चेयरमैन एवं वरिष्ठ कार्डिओ-थोरेसिक सर्जन डॉ. राहुल चंदोला ने कहा, “हमारी टीम कार्डियक क्षेत्र के लगभग सभी प्रकार के इलाज जैसे एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी से लेकर डिवाइस इम्प्लांटेशन तक करने में सक्षम है। भविष्य में हम यहाँ हार्ट ट्रांसप्लांट की लाइसेंसिंग शुरू करने की योजना भी बना रहे हैं।”

RenaCare के निदेशक एवं वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. भरत ने बताया, “हमारे यहाँ ग्रेटर नोएडा की पहली अत्याधुनिक 'HDF' डायलिसिस यूनिट 24x7 नेफ्रोलॉजिस्ट बैकअप के साथ उपलब्ध है। साथ ही भविष्य में हम यहाँ किडनी ट्रांसप्लांट प्रोग्राम की शुरुआत भी करने जा रहे हैं।”

कार्डियोलॉजी विभाग का उद्घाटन हॉस्पिटल की चौथी मंजिल पर डॉ. आर.सी. मिश्रा द्वारा अन्य वरिष्ठ डॉक्टरों, स्टाफ और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।

महानंदन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि वह अपने मरीजों को समर्पित, उत्कृष्ट और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।