नए साल पर क्या है सीमा हैदर का प्लान? बच्चों के लिए बोली ये बात

नए साल पर क्या है सीमा हैदर का प्लान? बच्चों के लिए बोली ये बात

Greater Noida:साल 2023 खत्म होने वाला है और नए साल के जश्न की शुरूआत हो गई है. सभी लोग आशाओं और उम्मीद के साथ नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. वहीं 2023 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाली पाकिस्तानी सीमा हैदर भी नए साल के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं. सीमा हैदर ने बताया कि 2023 उनके लिए बहुत अच्छा साबित हुआ. उन्हें उम्मीद है कि साल 2024 में भी उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाएगी और वह अपने परिवार के साथ भारत में खुलकर अपनी जिंदगी का आनंद ले सकती है।

मई 2023 में अपने नेपाल के रास्ते अपने 4 बच्चों के साथ भारत में पहुंची सीमा हैदर रबूपुरा गांव में रहने वाले सचिन मीणा के घर रहती हैं. सीमा बताती हैं कि नए साल के स्वागत को लेकर वह बेहद उत्सुक है, वह धूमधाम से नए साल का स्वागत करेंगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल उनके घर से बाहर जाने में प्रतिबंध लगा हुआ है. इसलिए वह घर पर ही रहकर नए साल को मनाएंगीं और जब उन्हें बाहर निकलने का मौका मिलेगा तो वह पूरा भारत घूमना चाहती है. फिलहाल उनके पति और बच्चे घर के बाहर आ जा सकते हैं जिसका वह लुफ्त उठा रहे हैं. सीमा हैदर ने कहा कि वह वर्ष 2024 के आगमन को लेकर बेहद उत्साहित है. वहीं हिंदू धर्म के अनुसार मनाए जाने वाले चैत्र माह के नववर्ष को भी वह बेहद ही धूमधाम से मनाएंगी.

सीमा हैदर ने बताया कि फिलहाल मेरे चारों बच्चों को स्कूल में एडमिशन नहीं मिल सका है. बच्चे अलग-अलग जगह ट्यूशन पढ़ने जाते हैं साथ ही कभी-कभी स्कूल जाते हैं. सीमा का कहना है कि वर्ष 2024 में अपने सभी बच्चों को स्कूल भी भेजेंगीं. ताकि वह पढ़ लिखकर एक अच्छी जिंदगी बिता सके.