ग्रेटर नोएडा बिजनेस सेंटर मे अटकी लिफ्ट, 5 लोग फसे

ग्रेटर नोएडा बिजनेस सेंटर मे अटकी लिफ्ट, 5 लोग फसे

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के नॉलेज पार्क-5 स्थित नेबुला बिजनेस सेंटर की लिफ्ट (Noida Lift Stuck) गुरुवार दोपहर सेकंड और थर्ड फ्लोर के बीच अटक गई। करीब एक घंटे तक लिफ्ट में पांच लोग फंसे रहे। लिफ्ट में फोन के सिग्नल नहीं आने के कारण लोग अपने परिचितों को कॉल नहीं कर सके। जोर से चिल्लाने के बाद मेंटिनेंस विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर दमकल विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

ग्रेटर नोएडा स्थित नेबुला बिजनेस सेंटर की लिफ्ट में पांच लोग नीचे से ऊपर की ओर जा रहे थे। अचानक सेकंड और थर्ड मंजिल के बीच में लिफ्ट अटक गई। लिफ्ट में फंसे लोगों ने घटना के बारे में जानकारी देने के लिए फोन करना चाहा लेकिन सिग्नल नहीं आ रही थे। करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसे होने के बाद उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। फ्लोर पर मौजूद लोगों ने जब आवाज सुनी तो मेंटिनेंस स्टाफ के साथ मिलकर लिफ्ट को खोलने का प्रयास किया। दमकल विभाग को इस बारे में सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल।

लिफ्ट में फंसे लोगो का कहना है कि वह करीब एक घंटे से लिफ्ट में फंसे रहे हैं। आरोप है कि लिफ्ट में कोई इमरजेंसी नंबर भी नहीं लिखा हुआ है। न ही कोई सिक्यॉरिटी अलार्म कम कर रहा है। ज्यादा देर तक फंसे होने के कारण उनका लिफ्ट में सांस लेना भी मुश्किल हो गया और गर्मी के कारण बुरा हाल हो गया। ईकोटेक थर्ड एरिया के फायर अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि लिफ्ट में फंसे पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। ब्रेक पैड की समस्या के कारण लिफ्ट फंस गई थी।