ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी मे केवल रजिस्ट्री के आस्वासन से ही लोगों के चेहरों पर आ गई मुस्कान

दिवाली तक रजिस्ट्री शुरू करने का आश्वासन दिया गया है । रजिस्ट्री के आश्वासन मात्र से ही लोग खुश हो गए

ग्रेटर नोएडा  वेस्ट की एक सोसाइटी मे केवल रजिस्ट्री के  आस्वासन से ही लोगों के चेहरों पर आ गई मुस्कान

महागुन बिल्डर ने दिया दिवाली से पहले रजिस्ट्री का आश्वासन 

Greater Noida । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी  मे केवल रजिस्ट्री के  आश्वासन से ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई  महागुन मंत्र 1 सोसाइटी में शनिवार को निवासी  बिल्डर के कार्यालय पर इकट्ठा हुए । इस दौरान लोगो को दिवाली तक रजिस्ट्री शुरू करने का आश्वासन दिया गया है । रजिस्ट्री के आश्वासन मात्र से ही लोग खुश हो गए ।

निवासियों के अनुरोध पर हुई मीटिंग 

निवासियों के अनुरोध करने मीटिंग बिल्डर के कार्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी नवीन यादव,  के नागपाल,अन्नु चौधरी और प्रदीप शर्मा के साथ की गई थी जिसमें बिल्डर के प्रतिनिधियों  ने कहा है की हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे की  दीपावली से पहले ही  महागुन मंत्रा 1 की रजिस्ट्री पजेशन की सभी प्रक्रिया पूर्ण कर दी जाए जिससे दीपावली से पहला ही रजिस्ट्री  शुरू हो जाए ।  लोगो  ने बताया कि सैकड़ो लोंग लम्बे समय से अपने फ्लैट की रजिस्ट्री कराने की मांग बिल्डर से कर रहे थे।

इसको लेकर कई बार महागुन कार्यालय पर आन्दोलन भी किए  गए, लेकिन फिर भी कोई  हल नहीं निकल पा रहा था।लोग इस बात से ज्यादा दुखी थे की  पूरे पैसे देने के बाद भी अपने घर पर मालिकाना हक नहीं मिल रहा है । कई सालों  से लम्बित रजिस्ट्री शुरू होने का आश्वासन पाकर निवासी बहुत खुश हो गए । लोगों ने एक दूसरे को बधाई दी इस दौरान मीटिंग मे  सुमन कुमार, राजेश गुप्ता, सन्तोष चौधरी,जे पी पाण्डेय, देवेंद्र जाखड़, राजेश कुमार,और  अरुन बडोल, मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।