नोएडा में 24, 25 व 31 को रात 11 तक खुलेंगे शराब के ठेके

नोएडा में 24, 25 व 31 को रात 11 तक खुलेंगे शराब के ठेके

Greater Noida: जनपद गौतम बुद्ध नगर में अंग्रेजी तथा शराब व बियर की दुकान आगामी 24, 25 तथा 31 दिसंबर को रात 11:00 बजे तक खुलेंगी। सभी ठेके सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 तक खुले रहेंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त डॉ. आदर्श सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 24, 25 दिसंबर को सभी ठेके रात 11:00 बजे तक खुलेंगे। वहीं नव वर्ष को देखते हुए 31 दिसंबर को सभी ठेके 11:00 तक खोले जाएंगे। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि आबकारी आयुक्त के आदेश उन्हें मिल गए हैं। जनपद में आदेशों का अक्षरश: पालन किया जाएगा तथा ठेकों को रात 11:00 बजे तक खोलने की सारी व्यवस्था की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में शराब के ठेकों को बंद करने के समय में 24, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को जो संशोधन किया गया है वो त्योहारों और नव वर्ष को ध्यान में रखकर किया गया है। इन सभी तारीखों को शराब के ठेके सभी जनपदों में रात 11 बजे तक खोले जाने का आदेश दिया गया है। यह आदेश उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त की ओर से दिया गया है। जिसका पालन प्रदेश के सभी जनपदों में किया जाएगा।