गौतमबुद्धनगर में ठेकों पर ओवर रेटिंग के खिलाफ आबकारी विभाग का ऐक्शन

गौतमबुद्धनगर में ठेकों पर ओवर रेटिंग के खिलाफ आबकारी विभाग का ऐक्शन

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में शराब की दुकानों पर ओवर रेटिंग को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार किया है। जिले में शराब की ओवर रेट बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा की विभिन्न शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग की टीम ने सोमवार को पहुंचकर ओवर रेट पर बेची जा रही शराब के रेटों की जांच की।

जांच के दौरान जिले में ओवर रेटिंग करने वाले 32 शराब की दुकानों के खिलाफ आबकारी विभाग ने नोटिस दिया है। इसके साथ ही 26 शराब की दुकानों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है। इन पर 19 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोबारा ओवर रेटिंग की शिकायत मिलने पर विभाग इन दुकानों पर डबल जुर्माना लगाएगा। साथ ही शराब की दुकान का लाइसेंस निरस्त हो जायेगा।

गौतमबुद्ध नगर में शराब के ठेकों पर ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ जिला आबकारी विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। विभिन्न माध्यमों से मिली शिकायतों और जिला अधिकारी के निर्देशों के बाद आबकारी विभाग ने कई शराब ठेकों पर छापेमारी की और 26 ठेका संचालकों को ओवर रेटिंग के लिए नोटिस जारी किए गए हैं।

आबकारी विभाग ने सभी ठेका संचालकों से 75-75 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि अगली बार ये ठेका संचालक ओवर रेटिंग करते पकड़े गए, तो जुर्माने की राशि दोगुनी कर दी जाएगी। वहीं, अगर तीसरी बार ओवर रेटिंग करते हुए पकड़े गए। तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

यह कार्रवाई जिले में ओवर रेट शराब बिक्री को रोकने और उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से की गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। ताकि शराब की बिक्री निर्धारित कीमतों पर हो और ग्राहकों को किसी प्रकार की ठगी का सामना न करना पड़े।

टीम ने दुकानदारों को निर्देश दिया कि निर्धारित रेट पर ही शराब की बिक्री करें नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि हमारी टीम को कई माध्यमों से ओवर रेटिंग की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद डीएम के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी शराब विक्रेताओं को सख्त चेतावनी दी गई की मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही करी जाए। किसी भी दुकान पर ओवररेटिंग ना हो। सभी दुकानों पर रेट लिस्ट के साथ टोल फ्री नंबर-14405 एवं व्हाट्सएप नंबर-9454466019 स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाये। मदिरा की सभी दुकानों पर सभी रजिस्टर्ड ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए 

इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी, जनपद के आबकारी निरीक्षक और थाना कासना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना कासना क्षेत्र के अन्तर्गत इंडस्ट्रियल एरिया, अन्य क्रियाशील एंव बन्द पड़ी फैक्ट्रियों की गहनता से जांच की गयीं। औद्योगिक फैक्ट्रियों के संचालकों को कहीं पर भी अवैध मदिरा और एल्कोहल के स्टोरेज आदि के संबंध में सचेत किया गया और इस प्रकार की किसी भी अवैध गतिविधियों की सूचना से आबकारी विभाग को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया।

जिले में आए दिन अधिकारियों को शराब की ओवर रेटिंग की शिकायत मिल रही है। यहां बियर, देशी और अंग्रेजी शराब पर दुकानदार अधिक पैसे लेकर बेचते है। ओवर रेटिंग को लेकर कई बार वाइन शॉप पर मौजूद सेल्समैन और खरीददारों के बीच कहासुनी हो जाती है। जिसको रोकने के लिए प्रशासन ने विशेष अभियान चलाकर उन शराब दुकानों के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।