नोएडा में मौसम बदलते ही वायरल फीवर के बढ़े मरीज, अस्पताल में लगी कतार

नोएडा में मौसम बदलते ही वायरल फीवर के बढ़े मरीज, अस्पताल में लगी कतार

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। मौसम बदलते ही लोग वायरल फीवर के शिकार हो रहे हैं। भीषण गर्मी के साथ बारिश होने से लोग बीमार पड़ने लगे हैं। रोजाना जिला अस्पताल की ओपीडी में 50 से 60 मरीज केवल वायरल फीवर के पहुंच रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मरीज वे हैं, जिन्हें बार-बार एसी से धूप में निकलना पड़ता है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. प्रदीप ने बताया कि मौसम बदलने की वजह से लोगों को अचानक फीवर आ रहा है। वायरल फीवर में शरीर का तापमान बढ़ जाता है।

डॉ. प्रदीप ने कहा कि शरीर का तापमान बढ़ने से मरीज को तेज पसीना, थकान, शरीर में दर्द, सिर में दर्द, जोड़ों में दर्द और उल्टी की शिकायत हो रही है। इससे पहले हीटवेव और तेज गर्मी की वजह से लोग उल्टी दस्त के शिकार हो रहे थे। लेकिन अब इन मरीजों की संख्या घटकर 20 प्रतिशत पहुंच गई है। जून के अंत तक मौसम में तेजी से परिवर्तन आ रहे हैं। इसलिए लोगों को ध्यान रखने की बेहद जरूरी है।

मलेरिया अधिकारी डॉ. श्रुकीर्ति वर्मा ने बताया कि वायरल फीवर या सामान्य फीवर सभी बुखार वाले मरीजों की मलेरिया की जांच कराई जा रही है। क्योंकि शुरूआत में ही मलेरिया को रोकना बेहद जरूरी है। हालांकि जनवरी से मई माह तक महज 6 मरीज ही मिले थे। वायरल फीवर के रोगियों में मलेरिया के मरीज नहीं मिले हैं।

वायरल फीवर से ऐसे करें बचाव

•ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें जिन्हें पहले से ही छीकें हो रही हो।

•धूप से आकर ठंडा पानी न पिएं।

•फीवर वाले मरीज से दूरी बनाकर रखें।

•शरीर के तापमान को बढ़ने न दें।