नोएडा में 3 जगह मुठभेड़, पुलिस की गोली से बदमाश हुए लंगड़े

नोएडा में 3 जगह मुठभेड़, पुलिस की गोली से बदमाश हुए लंगड़े

Noida: नोएडा पुलिस ने तीन जगह बदमाशों की घेराबंदी कर उन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों मेें दिल्ली-एनसीआर में रेकी कर बाइक चुराने वाला गिरोह, फोन स्नैचिंग और वाहन चोरी में शामिल बदमाश शामिल हैं। मुठभेड़ के दौरान चली गोली से कुछ बदमाश लंगड़े भी हो गए हैं जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ नोएडा के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं।

थाना सेक्टर-24 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। इनके पास से तमंचा,कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाश भीड़भाड़ वाले स्थानों की रेकी करने के बाद बाइक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते थे।

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना सेक्टर 24 पुलिस सेक्टर 57 चौकी की तरफ जाने वाली सडक़ पर चेकिंग कर रही थी। खोड़ा कॉलोनी की तरफ से सेक्टर 54 की तरफ बाइक पर आ रहे दो युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार पीछे मुडक़र भागने का प्रयास करने लगे। हड़बड़ी में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर गिर गई। खुद को घिरा देखकर एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए घायल बदमाश ने अपना नाम अमन पाल पुत्र सुरेंद्र पाल निवासी राजवीर कॉलोनी दिल्ली बताया। इसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। एडीसीपी ने बताया कि पुलिस ने कांबिंग के दौरान फरार बदमाश राज चौहान पुत्र रामकुमार चौहान निवासी मयूर विहार फेस 3 दिल्ली को भी दबोच लिया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि वह दिल्ली, एनसीआर क्षेत्र में रेकी करने के बाद वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए अमन पाल पर 7 तथा राज चौहान पर दो मुकदमे पंजीकृत हैं

थाना सेक्टर-113 पुलिस की वाहन चोरी तथा स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि इसके दूसरे साथी को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा जोडियाक तिराहे के पास चैकिंग की जा रही थी। चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने बाइक पर आ रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार रुकने के बजाय फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बाइक सवार घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश की पहचान धीरज उर्फ धीरेंद्र परिहार उर्फ लंबू उर्फ कनपुरिया पुत्र अंगद निवासी जनपद हमीरपुर के रूप में हुई। पुलिस ने इसके फरार साथी अंकुर गुप्ता को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इनके पास से तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक तथा लूटे गए 3 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। एडीसीपी के मुताबिक दोनों बदमाश शातिर किस्म के आदतन अपराधी है। दोनों बदमाश चोरी की बाइक पर सवार होकर मोबाइल फोन स्नैचिंग,लूट व वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। पकड़े गए धीरज उर्फ धीरेंद्र पर 19 मुकदमे पंजीकृत है।

थाना सेक्टर-39 पुलिस ने मुठभेड़ के बाद वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस व चोरी की दो कार बरामद हुई है।

एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीम सेक्टर 46 के पास चैकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने सेक्टर 47,48 की रेड लाइट की तरफ से आ रही दो गाडिय़ों को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर कार सवार चेकिंग पॉइंट से पहले बने कट से सेक्टर 42 के जंगल की तरफ भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर कार सवारों की घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देखकर बदमाश कार से उतरकर पैदल जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिसकर्मियों द्वारा पीछा करने पर इन्होंने फायर कर दिया। पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो कर गिर पड़ा जिसे पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया।

घायल बदमाश के दो साथी मौके से फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान सहदेव पुत्र सुखदेव निवासी बेगूसराय बिहार के रूप में हुई। पकड़ा गया आरोपी हाल में भाटिया मोड़ सिंहानी गेट गाजियाबाद में रह रहा है। उन्होंने बताया कि मौके से फरार बदमाश जोगेंद्र सैनी व अनस को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की इको गाड़ी तथा घटना में प्रयुक्त एक वैगनआर कार बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों बदमाश शातिर वाहन चोर हैं । पकड़े गए सहदेव पर 14, जोगेंद्र सैनी पर दो तथा अनस पर एक मुकदमा पंजीकृत है।