गेट में मटके फोड़ एनटीपीसी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

गेट में मटके फोड़ एनटीपीसी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन

Noida: नोएडा एनटीपीसी पर एक महीने से अधिक समय से किसानों का धरना जारी है। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर धरना देने के अलावा प्रदर्शन कर रहे हैं। दिन प्रतिदिन किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। बुधवार को एनटीपीसी से प्रभावित किसानों ने मटका फोड़ कार्यक्रम रखा। सेक्टर-25 स्थित मोदी मॉल पर किसान इकट्ठा हुए। उन्होंने एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद पदयात्रा निकालकर किसानों ने एनटीपीसी दफ्तर के गेट के बाहर मटका फोड़ा। इस प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।

धरने का नेतृत्व भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा कर रहे हैं। सुखबीर खलीफा का कहना है कि जब तक उनकी ये मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। एनटीपीसी और अथॉरिटी को किसानों की मांगों को मानना ही होगा। उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो सेक्टर-24 एनटीपीसी भवन के सामने से होकर नोएडा प्राधिकरण तक शव यात्रा निकाली जाएगी। किसान अपनी मांगों को पूरा कराए बिना यहां से नहीं उठेंगे। आवश्यकता पड़ने पर दिल्ली कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा में दादरी के पास नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन का विद्युत उत्पादन केंद्र है। यह संयंत्र लगाने के लिए सरकार ने करीब 35 वर्ष पूर्व इलाके के 23 गांवों में भूमि का अधिग्रहण किया था। किसानों का कहना है कि उस वक्त भूमि अधिग्रहण की एवज में मिलने वाला मुआवजा समान नहीं था। मतलब, किसी गांव में कम और किसी गांव में ज्यादा मुआवजे का भुगतान किया गया। तभी से किसान समान मुआवजे की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा एनटीपीसी में नौकरियां और इन गांवों के विकास की मांग भी किसान करते रहे हैं। अब इन्हीं मांगों को पूरा कराने के लिए एक नवंबर को सैकड़ों की संख्या में किसान एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।