कैब चालक को बंधक बनाकर लूटपाट, मुरादनगर में फेंक कर भागे बदमाश
Noida: दो बदमाशों ने नोएडा में कैब चालक को बंधक बनाकर उसे 37 हजार रुपए की नगदी लूट ली। बदमाश रात भर उसे सुनसान सडक़ों पर घूमाते रहे और सुबह के समय उसे मुरादनगर पाइपलाइन रोड पर छोडक़र फरार हो गए पीडि़त ने इसकी जीरो एफआईआर थाना मुरादनगर में दर्ज कराई। थाना मुरादनगर पुलिस ने एफ आई आर को थाना सेक्टर 113 के लिए ट्रांसफर कर दिया है।
मूल रूप से कन्नौज निवासी देवांशु ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि पीडि़त वह सेक्टर 73 में रह रहा है। 12 अगस्त को तीन व्यक्तियों ने उसकी स्विफ्ट कार मुरादनगर के लिए बुक कराई थी। उसकी कार में दो लोग बैठे जबकि एक व्यक्ति बाइक से कार के साथ चल रहा था। कुछ दूर जाने पर बदमाशों ने मारपीट कर उससे गाड़ी छीन ली और उसके हाथ पैर बांधकर उसे गाड़ी की पिछले सीट पर डाल दिया। इस दौरान बदमाशों ने उसकी आंख पर पट्टी बांध दी।
बदमाशों ने हथियारों के बल पर उससे एटीएम व पेटीएम नंबर पूछ लिए ।इसके बाद उन्होंने उसके पास रखे 5000 रुपए भी ले लिए। बदमाशों ने पेटीएम व एटीएम से करीब 32000 रुपए निकाल लिए। रात भर कार को सडक़ पर घूमाने के बाद बदमाश उसे सुबह पाइपलाइन रोड मुरादनगर पर गाड़ी सहित छोडक़र फरार हो गए। थाना सेक्टर 113 प्रभारी ने बताया कि पीडि़त ने इस मामले की रिपोर्ट थाना मुरादनगर में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर एफ आई आर को यहां ट्रांसफर किया है।
थना सेक्टर-49 पुलिस ने एक जिला बदर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को हाल ही में पुलिस ने 6 माह के लिए जिला बदर किया था। जिला बदर होने के बावजूद भी वह क्षेत्र में घूम रहा था।
थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि थाने से जिला बदर किया गया बदमाश संदीप भाटी पुत्र जीतराम भाटी बरोला टी पॉइंट पर खड़ा हुआ है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने संदीप भाटी को दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय द्वारा 3 अक्टूबर को संदीप भाटी को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था। इस आदेश की तामीला 5 अक्टूबर को पुलिस द्वारा कराई गई थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।
थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के बिशनपुर गांव से एक 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिशनपुर गांव में किराए पर रहने वाले रमेश (काल्पनिक नाम) ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 8 अक्टूबर को किसी काम से घर से बाहर गया था। घर पर उसकी 16 वर्षीय बेटी अकेली थी। दोपहर बाद जब वह घर वापस लौटा तो उसकी बेटी घर पर नहीं थी। उसने आस पड़ोस में अपनी बेटी की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। इस दौरान पड़ोसियों ने बताया कि उसकी बेटी 1:00 बजे के करीब घर से निकली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।