सीमा ने पाकिस्तानी पति हैदर को दिया करारा जवाब

सीमा ने पाकिस्तानी पति हैदर को दिया करारा जवाब

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही पाकिस्तानी महिला सीमा की परेशानी बढ़ सकती है। गुलाम हैदर ने अपने बच्चों को वापस पाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है। सीमा के पति गुलाम हैदर ने भारत में अपना वकील नियुक्‍त किया है। सुप्रीम कोर्ट में गुलाम हैदर की पैरवी मोमिन मलिक करेंगे। दरअसल, मोमिन मलिक पाकिस्तान गए थे। वहां उनकी मुलाकात सामाजिक कार्यकर्ता अजीज बर्नी से हुई। यहीं पर गुलाम हैदर का केस लड़ने पर चर्चा हुई है। इस मामले में गुलाम हैदर के केस को लेकर एडवोकेट मोमिन मलिक ने कहा कि पूरे मामले की स्टडी कर रहा हूं। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे। वहीं, मीडिया चैनल टाइम्स नाउ नवभारत पर एक साथ आए सीमा और गुलाम हैदर बच्चों के मामले को लेकर एक- दूसरे से भिड़ गए। गुलाम हैदर ने कानूनी लड़ाई में अपनी जीत का दावा किया। वहीं, सीमा ने कहा कि आपको जो करना है कर लो। मैं भी पीछे नहीं हटूंगी। बिना बच्चों के मैं मर जाउंगी।

सीमा हैदर ने मीडिया इंटरव्यू में कहा कि अगर मेरी जान को कहीं खतरा है तो वह पाकिस्‍तान है। पाकिस्तान में मेरे बच्‍चों को कहीं भी मारा जा सकता है। पाकिस्तान में अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए मैंने वह मुल्क छोड़ने का फैसला लिया। मुझे देश की नरेंद्र मोदी और यूपी के योगी आदित्यनाथ सरकार पर पूरा भरोसा है। एक मां को उनके बच्चों से कैसे अलग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मैं भी देखती हूं कि कैसे एक मां को उसके बच्चे से अलग किया जाता है।

टाइम्स नाउ नवभारत पर साथ आए सीमा और गुलाम हैदर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आए। सीमा हैदर की ओर से उठाए गए मुद्दों पर गुलाम हैदर लगातार अपना पक्ष रखते रहे। वहीं, सीमा ने गुलाम के हर सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर इस देश में कहीं भी मुझे मारा जा सकता है, वह पाकिस्तान है। भारत में इस प्रकार का नियम नहीं है। यहां पर ऐसा कानून नहीं कि औरतों को मारा पीटा जाए। बच्चों के साथ किसी प्रकार की हिंसा की घटना हो। यहां पर आदमी से औरतों का सम्मान है। हममें मोहब्बत है। उन्होंने आरोप लगाया कि मैंने अगर किसी से मार खाई है तो वह गुलाम हैदर के हाथों खाई है।

गुलाम की ओर से आरोप लगाया गया कि सचिन और सीमा के बीच विवाद गहराया हुआ है। इस पर सीमा ने कहा कि जिहादी यूट्यूबर इस प्रकार की खबरों को दिखा रहे हैं। हमारे बीच काफी प्यार है। सीमा ने कहा कि हमारे बीच कभी विवाद नहीं हुआ है। सचिन के परिवार में मुझे पूरा सम्मान मिलता है। गुलाम ने कहा कि सीमा बच्चों के सिर पर हाथ रखकर कसम खाए कि वह डिप्रेशन में नहीं है। इस पर सीमा ने कहा कि जब मैं पाकिस्तान में थी तो डिप्रेशन में थी।

गुलाम हैदर ने कहा कि हमने कभी कोई भी बात सीमा से नहीं की। वह पाकिस्तान वापस लौट आए। इस पर सीमा ने कहा कि जिस देश में मेरे बच्चों को और मुझे जान का खतरा है, वहां पर जाना संभव नहीं है। गुलाम हैदर ने कहा कि मुझे भारतीय कानून पर भरोसा है। मेरे बच्चों को गलत तरीके से ले जाया गया है। मैं उसे वापस लाने की लड़ाई लड़ूंगा। हमें एक बेहतर वकील मिल गया है। वहीं, इस मामले में सीमा ने कहा कि मुझे भी भारतीय कानून पर पूरा भरोसा है। मेरे बच्चों को मुझसे अलग नहीं किया जा सकता है। ऐसा कोई कानून नहीं है, जो बच्चों से मां को अलग कर दे।