माता वैष्णो देवी के दर्शन को गया परिवार, घर पर हुई चोरी

माता वैष्णो देवी के दर्शन को गया परिवार, घर पर हुई चोरी

Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक बुरी खबर सामने आई है। जहां ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके के रूपवास गांव में चोरों की बड़ी करामात देखने को मिली। दऱअसल ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक परिवार माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जम्मू गया था। इस दौरान चोरों ने इसका फायदा उठा लिया। और घर से सारा सामान लेकर फरार हो गए। चोरो ने उनके घर से लाखों रुपए के जेवरात, नगदी व कीमती पर हाथ साफ कर दिया है।

आपको बता दें कि इस मामले में ग्रेटर नोएडा के ग्राम रूपवास निवासी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 14 अप्रैल को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था। 19 अप्रैल की रात को चोर घर के दरवाजे का कुंडा तोडक़र अंदर घुस गए और चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

ग्रेटर नोएडा के निवासी विनोद कुमार सिंह के मुताबिक उसके पड़ोसी ने 20 अप्रैल की शाम को सूचना दी कि उसके घर के दरवाजे का कुंडा टूटा हुआ पड़ा है। धार्मिक यात्रा को बीच में छोडक़र वह परिवार सहित घर पहुंचा तो उसे सारा सामान बिखरा हुआ मिला। घर का सामान जांचने पर पता चला कि चोर घर से कुंडल, मंगलसूत्र, सोने के चेन, दो अंगूठी, पाजेब, साड़ी, पीतल की परात, 28 हजार रुपए व अन्य कीमती सामान को चोरी कर ले गए हैं।

बता दें कि इस मामले में ग्रेटर नोएडा इलाके के थाना दादरी प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। इसके अलावा थाना सेक्टर-39 में सेक्टर-100 में रहने वाले मोहम्मद बारिक ने घर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़त के मुताबिक 17 अप्रैल की रात्रि को चोरों ने उसके घर में घुसकर कपड़े मोबाइल चोरी कर लिए। घटना के समय वह और उसका परिवार मकान में सो रहा था