स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए पुलिस का अभियान जारी, एनकाउंटर में 2 बदमाश घायल

स्ट्रीट क्राइम रोकने के लिए पुलिस का अभियान जारी, एनकाउंटर में 2 बदमाश घायल

Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सड़क पर होने वाले अपराध की रोकथाम के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट चेकिंग अभियान चला रही है। ऐसे में रात-रातभर पुलिस सड़कों पर पेहरा देकर आरोपियों की गिरफ्तारी कर रहे हैं। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बडी सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि अलग-अलग थाना क्षेत्रो में हुए दो एंकाउंटर में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये जबकि एक बदमाश को पुलिस ने कॉबिंग कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास के लूटा हुआ मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बदमाश की पहचान दीपक के रूप में हुई है जो एक शातिर लुटेरा है चोरी और मोबाइल लूट के मामले थाना सेक्टर-24, नोएडा और थाना कल्याणपुरी दिल्ली से जेल जा चुका है। एडीसीपी नोएडा जोन-1 ने बताया कि सेक्टर-57, नोएडा पर थाना सेक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार आते दिखाई दिए, जिन्हे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग कर तेजी से चौकी सेक्टर-57 की तरफ सर्विस रोड से भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसके कारण वो घायल हो गया।

पुलिस और बदमाश के बीच हुए मुठभेड़ का दूसरा मामला थाना फेस 2 का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सेक्टर-83 मेट्रो स्टेशन की तरफ वाले रोड की तरफ गंदे नाले की सर्विस पर हुई। एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि, थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा याकूबपुर रैड लाइट पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग के दौरान एक बिना नम्बर की बाईक पर सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वे भागने लगा, जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने तमंचे से पुलिस टीम फायर कर दिया। पुलिस की कार्यवाही में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बदमाश की पहचान सुमित गुप्ता के रुप मे हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।