नोएडा में इंजीनियर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी

नोएडा में इंजीनियर के घर का ताला तोड़कर चोरों ने की चोरी

Noida: मल्टीनैशनल मोबाइल कंपनी में काम करने वाले नोएडा के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना सामने आई है। चोर घर में रखी सोने, चांदी की जूलरी व कैश ले गए हैं। यह चोरी नोएडा के सेक्टर-12 में हुई है। परिवार एक समारोह में शामिल होने के लिए रविवार को दिल्ली गया था। मंगलवार शाम वापस लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद परिवारीजन सेक्टर-12 की पुलिस चौकी पर गए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया लाएगा।

पुलिस के मुताबिक यह केस शोएब निवासी सेक्टर-12 बी ब्लॉक की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शोएब यहां किराए पर परिवार के साथ मकान में पहले फ्लोर पर रहते हैं। रविवार को वह परिवार के साथ समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। मंगलवार शाम घर वापस लौटने पर मेन गेट का ताला टूटा हुआ और अंदर सामान बिखरा हुआ मिला। सेक्टर-24 थाना प्रभारी विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत में सोने और चांदी की जूलरी चोरी होने की बात सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। कुछ क्लू मिले हैं, जल्द ही चोरों को पकड़ कर खुलासा किया जाएगा।

सेक्टर-12 में पहले भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 24 जनवरी को हरिदर्शन चौकी एरिया में उत्सव गौड़ के घर का ताला तोड़कर चोरी हुई थी। उस घटना का खुलासा भी पुलिस अभी नहीं कर पाई है। बीच में छुटपुट और भी चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक भी चोरी का खुलासा अभी नहीं हुआ है।