एक्वा लाइन मेट्रो पर यात्रियों को मिलेगी नयी सुविधाएँ, जानिए क्या है यह सुविधाएँ

NOIDA- GREATER NOIDA: नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच संचालित हो रही एक्वा लाइन मेट्रो में सवारियों को जल्द पावर बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए शुल्क जल्द ही निर्धारित किया जाएगा। स्टेशन पर चढ़ते समय पावर बैंक मिलेगा। इसके बाद गंतव्य स्टेशन पर उतरते समय संबंधित स्थान पर पावर बैंक वापस जमा करना होगा।
यह निर्णय सेक्टर-29 में स्थित एनएमआरसी कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रबंध निदेशक डॉ लोकेश एम ने लिया। इसमें एनएमआरसी संपत्ति व्यवसाय राजस्व बढ़ाने पर गहनता से चर्चा हुई। बैठक में बंगलूरू के प्रमुख सलाहकार बसंत राव, एनएमआरसी मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार, महाप्रबंधक पंकज कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एमडी डॉ लोकेश एम ने कहा कि पावर बैंक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए एक कंपनी से बातचीत चल रही है। यह सुविधा जल्द से जल्द शुरू की जाएगी, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। यह सुविधा से एक्वा मेट्रो में सफर करने वाली सवारियों को मोबाइल चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कंपनी की सेक्टर-94 स्थित जमीन पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित किया जाएगा। प्राधिकरण ने करीब चार साल पहले 3.75 हेक्टेयर जमीन एनएमआरसी को दी थी। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि नोएडा-ग्रेनो के बीच मेट्रो चलाने की तैयारियों के समय ही दोनों प्राधिकरण से एनएमआरसी का काफी जमीन लेने का अनुबंध हुआ था।
उसके तहत सेक्टर-94 में मिल चुकी है, अभी काफी जमीन मिलनी प्रस्तावित है। नोएडा से 31.25 हेक्टेयर और ग्रेटर नोएडा से 12 हेक्टेयर जमीन मिलनी प्रस्तावित है। एमडी डा लोकेश एम ने कहा कि बाकी बची जमीन को प्राप्त करने के लिए दोनों प्राधिकरण के साथ समन्वय बैठक की जाए।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि सेक्टर-142 मेट्रो स्टेशन के पास भी व्यावसायिक उपयोग के लिए करीब एक हजार वर्ग मीटर जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन का कई साल से एनएमआरसी ने उपयोग नहीं किया गया है। ऐसे में जल्द ही व्यावसायिक उपयोग करने को लेकर प्रबंध निदेशक डॉ लोकेश एम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा सेक्टर अल्फा-1 मेट्रो स्टेशन पर क्योस्क स्थापित करने का प्रविधान कर गैर किराया राजस्व बढ़ाया जाए।
इसके बाद स्टेशन पर उपलब्ध पार्किंग, स्थल का पार्किंग सहित अन्य चीजों का व्यावसायिक उपयोग करने का लेकर भी प्रबंध निदेशक डा लोकेश एम ने निर्देश दिया।अभी इस लाइन के सेक्टर-51 और 137 स्टेशन पर कुछ क्योस्क खुल गए हैं। इन जगह खानपान का सामान मिल रहा है। सेक्टर-137 स्टेशन पर जल्द ही मेट्रो कोच के अंदर रेस्टोरेंट की सुविधा भी मिलनी शुरू हो जाएगी।
इसके बाद प्रबंध निदेशक ने सेक्टर-142 स्थित मेट्रो स्टेशन पर जाकर खाली पड़ी जमीन का जायजा लिया। उन्होंने जल्द इस जमीन का व्यावसायिक उपयोग करने के निर्देश दिए।