मूंगफली खरीदना बना जान का जंजाल
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रफ्तार की सनक ने एक व्यक्ति की जान ले ली। ग्रेटर नोएडा के लखनावली में मूंगफली खरीदने के लिए रोड के किनारे खड़ी दो बाइक और ऑटो में तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक बच्चा समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने कार को जब्त करने के बाद आरोपी चालक भोला निवासी लखनावली को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
ग्रेटर नोएडा के लखनावली में शुक्रवार रात करीब 10 बजे के आसपास लखनावली के पास ही मूंगफली की ठेली के पास बाइक और ऑटो को रोककर कुछ लोग मूंगफली खरीद रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ब्रेजा गाड़ी आई और उसने रहेड़ी के पास खड़े हुए वाहनों में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें आस पास मौजूद लोगों ने अस्पताल में एडमिट कराया। वहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान जितेंद्र निवासी लखनावली के रूप में हुई है। वहीं, इस हादसे में निशांत नाम का एक बच्चा भी घायल हो गया है। उसके अलावा जारचा थाना क्षेत्र के गुलावटी खुर्द का रहने वाला उपेंद्र सहित एक अन्य युवक घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने ब्रेजा गाड़ी में सवार आरोपी युवक को पकड़ लिया। एक युवक मौके से फरार हो गया। मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया गया कि ब्रेजा कार सवार उनके ही गांव का रहने वाला है। टक्कर मारने के बाद आरोपी ने मृतक के परिजनों के साथ गाली- गलौच की। इस मामले में पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को समय लगभग 10 बजे लखनावली क्षेत्र आइटीबीपी गेट नंबर-2 के सामने एक ब्रेजा कार सवार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर गेट के सामने दो मोटरसाइकिल सवार व ऑटो आदि में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार जितेन्द्र पुत्र गंगाराम निवासी लखनावली उम्र 35 वर्ष की मृत्यु हो गई है। उपेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी खुर्द गुलावठी थाना जारचा उम्र लगभग 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये है।
पुलिस ने बतााया कि मृतक का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना कारित करने वाले नामित चालक आरोपी भोला पुत्र प्रेम फौजी निवासी लखनावली एवं एक अन्य व गाड़ी को पुलिस हिरासत में लिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।