3 बच्चों की मां बनीं PCS अफसर, शादी के 18 साल बाद किया कमाल, नोएडा की दीपा भाटी के जज्बे की कहानी
Noida: अगर आपके अंदर संघर्ष के बूते मंजिल पाने की ललक है तो फिर कोई भी चुनौती रास्ता नहीं रोक सकती है। ऐसा कर दिखाया है उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर की निवासी दीपा भाटी ने, जिन्होंने शादी के 18 साल के बाद यूपी पीसीएस परीक्षा पास कर लिया है। 3 बच्चों की परवरिश कर रही मां दीपा अब अफसर बन गई हैं।
दीपा भाटी नोएडा के कोंडली बांगर गांव की निवासी हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 परीक्षा (UP PCS) पास कर सबको चौंका दिया। जिस समय दीपा ने यह परीक्षा पास की, उनकी शादी के 18 साल बीत चुके थे और 3 बच्चे भी हो चुके थे। लेकिन सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए उन्होंने यह परीक्षा पास कर लिया।
दीपा ने हाल में एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों की दास्तान सुनाई है। गुर्जर समाज से ताल्लुक रखने वाली दीपा की शादी कम उम्र में ही करा दी गई थी। लेकिन मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा लिए दीपा का सपना भी अर्जुन की तरह चिड़िए की आंख पर ही था। कंधों पर घर की जिम्मेदारी लिए हुए दीपा ने आखिरकार कठिन परीक्षा पास कर ही दिखाया।
बीएड की पढ़ाई के बाद एक स्कूल में बतौर टीचर नौकरी करने वाली दीपा ने गले में कुछ दिक्कत की वजह से जॉब छोड़ दी। इस बीच उनके एक भाई ने यूपी पीसीएस की परीक्षा देने का सुझाव दिया। इसके बाद से दीपा के मन में सपना घर कर गया और वह दिन रात तैयारी में जुट गईं। वह यूट्यूब और ऑनलाइन माध्यम से टॉपर्स के इंटरव्यू देखने लगीं।
दिनभर घर के कामकाज और बच्चों की परवरिश के बाद समय मिलने पर दीपा अपनी तैयारी में जुट जातीं। इस दौरान घरवाले ताना भी मारते रहते कि इस उम्र में भूत सवार हुआ है। परीक्षा क्लियर करते वक्त उनकी सबसे बड़ी बेटी 12वीं क्लास में, छोटी 9वीं क्लास में और बेटा यूकेजी में पढ़ता था। उन्हें 166वीं रैंक मिली।