"सशक्त तन, शांत मन – यही है योग का सच!"- धनीराम बैसोया

ओमिक्रोन 1A सेक्टर में योग क्लास की प्रथम वर्षगांठ पर 50 साधकों ने किया सामूहिक योग अभ्यास
ग्रेटर नोएडा, 1 अगस्त 2025 I सैक्टर ओमिक्रोन 1A स्थित योग क्लास की प्रथम वर्षगांठ आज श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन श्री बलजीत नागर के सानिध्य में किया गया, जिसमें लगभग 50 साधकों ने सामूहिक रूप से योग अभ्यास कर इस अवसर को विशेष बना दिया।
योग सत्र का संचालन श्री जुगेंद्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। सत्र की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार और ओम् ध्वनि के साथ हुई, जिसके बाद विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया गया।
इस अवसर पर श्री बलजीत नागर ने साधकों को योग के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक लाभों से अवगत कराते हुए नियमित योग करने की प्रेरणा दी। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा के प्रसार हेतु अत्यंत आवश्यक हैं।
सेक्टर ओमिक्रोन 1A के महासचिव श्री धर्मेंद्र भाटी ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और योग क्लास की टीम को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों के विस्तार की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। योग साधकों एवं स्थानीय निवासियों के उत्साहपूर्ण सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।